तुकाराम साद गुर्जर महेश्वर

कार्तिक मास के तीर्थ स्थल ओंकारेश्वर से मां नर्मदा जी की पंचकोसी यात्रा में हजारों की तादाद में पहुंचे श्रद्धालु जन कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा ने आज 12 नवंबर को पंचकोसी परिक्रमा ग्राम टोकसर एवं पंचकोसी परिक्रमा ग्राम सेमरला दोनों तट पहुंच कर परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए की व्यवस्था को देखा और निर्देशित किया कि परिक्रमा पूरी होने तक सतर्कता बरतें। उल्लेखनीय है कि परिक्रमा ग्राम टोकसर में होमगार्ड के 30 एवं एसडीईआरएफ के 09 जवान तैनात किए गए हैं। इस दौरान एसडीएम श्री प्रताप कुमार अगास्या, जनपद सीईओ सुश्री कंचन डोंगरे एवं संजय पाटीदार पटवारी

सुरेश तोमर जनपद
राजेंद्र मकवाने सचिव संघटन अध्यक्ष
उमाशंकर भालेकर पी सी ओ
उमेर ग्वालवंशी सचिव सेमरला
योगेन्द्र सिंह सचिव













Leave a Reply