छिंदवाड़ा पुलिस की बड़ी उपलब्धि: गुमशुदा युवती को सफलतापूर्वक बरामद किया
छिंदवाड़ा,30 सितंबर 2024 – छिंदवाड़ा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।जब उन्होंने लालगांव से गुमशुदा हुई 18 वर्षीय आदिवासी युवती को सफलतापूर्वक बरामद कर लिया। यह कार्रवाई एसपी मनीष खत्री के नेतृत्व में की गई है।
युवती के परिजनों ने ग्राम के ही एक मुस्लिम युवक पर लव-जिहाद के आरोप लगाए थे, जिसके बाद हिंदू संगठन भी सक्रिय हो गए थे। उन्होंने ज्ञापन के साथ बड़े आंदोलन की चेतावनी दी थी। लेकिन सजग पुलिस प्रशासन ने समय पर कार्रवाई करके मामले को शांति से निपटाया।
एसडीओपी सौरभ तिवारी और टीआई रवि अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले की जांच की और संबंधित लोगों के बयान दर्ज किए। पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट होकर सभी पक्षों और हिंदूवादी संगठनों ने छिंदवाड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
इस उपलब्धि पर एसपी मनीष खत्री ने कहा कि पुलिस प्रशासन हमेशा लोगों की सुरक्षा और समाज में शांति बनाए रखने के लिए तैयार है। हमें इस सफलता पर गर्व है और हम आगे भी इसी तरह की कार्रवाई करते रहेंगे।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल बना हुआ है। लोगों ने पुलिस की तारीफ की है और उनकी इस उपलब्धि की सराहना की है।
Leave a Reply