जामसावली हनुमान मंदिर की पदयात्रा में शामिल हुए रामभक्त
छिदंवाड़ा से शुरू हुई पदयात्रा जामसावली हनुमान मंदिर तक जाएगी,जिसमें जिले के सांसद विवेक बंटी साहू सहित रामभक्त संदीप रघुवंशी मित्रमंडल शामिल हुए। पदयात्रा के दौरान पूजा-पाठ और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया है।
पदयात्रा का पहला चरण छिदंवाड़ा से शुरू हुआ,जहां से यात्री चंदनगाव,इमलीखेडा, लिंगा होकर सिमरिया हनुमान मंदिर और उमरानाला होते हुए तसंरामाल मसाला पार्क पहुंचे। आज,13 सितंबर को पदयात्रा मसाला पार्क से सिलवानी बन्जारी माता रामाकोना होकर सौसर तक जाएगी, जहां रात्रि विश्राम होगा।
14 सितंबर को पदयात्रा का समापन जामसावली हनुमान मंदिर में महाआरती के साथ होगाजिसमें प्रसादी वितरण भी किया जाएगा। पदयात्रा में शामिल सभी भक्तगण और यात्रीगण की मनोकामनाएं पूर्ण होने की कामना की जा रही है। भगवान रामजी और हनुमान जी की कृपा सभी पर बनी रहे,और उनकी भक्ति में लीन होकर हम सभी के जीवन में सुख,शांति और समृद्धि का संचार हो। जय श्रीराम!
Leave a Reply