पेंशनर्स समाज परासिया की मासिक बैठक में शिक्षक दिवस पर विचार गोष्ठी
परासिया,8सितंबर रविवार को पेंशनर्स समाज परासिया की मासिक बैठक रविवार को अध्यक्ष श्री अनूप राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक एवं शिक्षण पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
उपस्थित पेंशनरों ने अपने विचार व्यक्त किए,जिनमें से कुछ मुख्य बिंदु उभरकर सामने आए। उन्होंने कहा कि पहले बच्चे शिक्षक का बहुत सम्मान करते थे और शिक्षक से डरते थे, लेकिन आज शिक्षक बच्चों से डरते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षण प्रविधियों में काफी सुधार हुआ है, लेकिन शिक्षक से शिक्षण के अतिरिक्त बहुत से शासकीय कार्य लिए जाते हैं, जिससे शिक्षक को पूरे समय पढ़ाने नहीं दिया जाता।
बैठक में यह भी कहा गया कि शिक्षकों से हमेशा उत्कृष्ट परीक्षाफल की अपेक्षा की जाती है, लेकिन परीक्षाफल खराब होने पर उनकी बात नहीं सुनी जाती। उच्च शिक्षा अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान केवल शिक्षक को ही दोषी करार दिया जाता है, कभी शिक्षक की परेशानियों के बारे में सहानुभूति पूर्वक नहीं पूछा जाता।
बैठक में निर्णय लिया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा कर पेंशनरों की समस्याओं का पता कर उसका हल निकाला जाएगा। सदस्यता अभियान लगातार जारी रहेगा।
बैठक में मुख्य रूप से डी के मिश्रा,डी एन दुबे,जेठूलाल सोनी, सी एस शर्मा,सनलाल पन्द्राम, दिनेश तन्तुवाय,एम के यादव, जगदीश प्रसाद शर्मा,इकबाल खान,के पी कश्यप,श्रीमती प्रभा मिश्रा,श्रीमती बनानी चक्रवर्ती, श्रीमती डाली चक्रवर्ती, श्रीमती गीता सेन,श्रीमती कमला मंहगिया आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply