जुन्नारदेव पुलिस थाने में शांति समिति की बैठक,आगामी त्यौहारों को लेकर की गई चर्चा
जुन्नारदेव पुलिस थाने में शांति समिति की बैठक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कामिनी ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी, पर्युषण पर्व और ईद मिलादुन्नबी पर्व को हर्षोल्लास से मनाए जाने पर चर्चा की गई।
बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की गई और उन्हें आगे से बैठक में उपस्थित होने की चेतावनी दी गई। साथ ही, नगर पालिका को गणेश चतुर्थी पर्व पर साफ-सफाई और विसर्जन स्थल पर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य रूप से अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजेश बंजारे, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे, थाना प्रभारी राकेश बघेल, नायब तहसीलदार सहित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में नगर के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Leave a Reply