पिपलिया बुजुर्ग ग्राम पीने के पानी का संकट जस का तस, नहीं मिल रहा ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या से निजात
पिपल्या बुजुर्ग में पीने के पानी की किल्लत जिसके चलते रोजाना ग्रामीणों को पीने की पानी को लेकर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शासन के द्वारा नल जल योजना के द्वारा आसानी से घर-घर पानी पहुंच जाए। इसी को मध्य नजर रखते हुए। योजना के अंतर्गत 2 लाख 70 हजार लीटर पानी को एकत्रित करने को लेकर टंकी का निर्माण किया गया। ताकि जनता को पीने के पानी की समस्या झेलना ना पड़े।
इसके विपरीत ठेकेदार की उदासीनता से ग्राम में पीने की पानी की समस्या आए दिन बनी रहती।कई लीटर क्षमता होने के बावजूद पानी की टंकी को पूर्ण रूप से नहीं भरे जाने से पानी का संकट ग्राम में गरमाया हुआ है।पहले भी खबर के माध्यम से अवगत कराया गया। खबर के पश्चात थोड़े दिन जल का प्रदाय होता है। उसके पश्चात वापस से पीने के पानी की समस्या ग्राम में उत्पन्न हो जाती है। ग्राम में पीने के पानी से ग्रामीणों को पुर्ण रूप से निजात नहीं मिला पा रहा है।
ग्राम के सुनिल वर्मा ने बताया आठ दिन से पानी नहीं मिल रहा।पीने का पानी हेडपंप लाना पढ़ रहा है।वहीं महेन्द्र सिन्हा ने बताया कि आए दिन ग्राम में पानी का संकट बना रहता है। पूर्व में भी पानी की समस्या आई थी। कुछ दिन पानी की समस्या से निजात मिलने के बाद वापस से पानी की समस्या ग्राम में उत्पन्न हो गई।
Leave a Reply