छिंदवाड़ा में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: कोतवाली थाने का एसआई 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
छिंदवाड़ा में लोकायुक्त कि टीम ने छिंदवाड़ा में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। छिंदवाड़ा कोतवाली थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों लोकायुक्त की टीम सब यादव जितेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है।
शिकायतकर्ता दुर्गेश सोनी ने बताया कि सब इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव ने उनसे एक लाख रुपये की मांग की थी और पहले ही 25,000 रुपये ले चुका था। जब उन्होंने लोकायुक्त में शिकायत की, तो टीम ने सब इंस्पेक्टर को चंदनगाव की एक दुकान पर रंगे हाथों पकड़ा है।
सब इंस्पेक्टर के पास से नकद राशि जब्त कर ली गई है और उसे सर्किट हाउस लाया गया है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply