रायसेन जिले के सिलवानी तहसील के साईंखेड़ा में सरपंच के खेत पर मिले पशु आहार के मामले में नया मोड़

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशान सिलवानी

रायसेन जिले के सिलवानी तहसील के साईंखेड़ा में सरपंच के खेत पर मिले पशु आहार के मामले में नया मोड़ आया है जहां सरपंच सहित स्थानीय ग्रामीणों ने सचिव हनुमंत रघुवंशी पर गंभीर आरोप लगाए हैं तो सरपंच माधव सिंह रघुवंशी को काम नहीं करने देने का भी आरोप लगए है

घोटाले की शिकायत जिपं सीईओ

रायसेन तक पहुंची लेकिन घोटालेबाजों पर कोई आंच नहीं मामला जांच में उलझा

रायसेन ।जिले के सिलवानी के तहसील के साईखेड़ा में विगत दो दिन पहले सरपंच के खेत में मिले पशु आहार के मामले में अब नया मोड़ आया है ।जहां सरपंच सहित सभी ग्रामीणों ने सचिव हनुमत सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहां है कि सचिव द्वारा सरपंच को सही ढंग से काम नहीं करने दिया जा रहा है,तो वहीं खेत में गड़ा मिला पशु आहार भी सचिव द्वारा ही रखा गया है,।यह कहना है सरपंच माधव सिंह रघुवंशी और ग्रामीणों का।

सभी ने कहा कि सचिव पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप हमेशा लगते रहे हैं ।इसके बावजूद भी उन पर उनके रसूख के कारण कार्यवाही नही होती है।सरपंच ने कहा कि वह मुझे काम नहीं करने दे रहे हैं,और रहा सवाल पशु आहार घोटाले का तो मेरे द्वारा गौशाला समिति को विगत 1 जुलाई को सौंप दी गई है ।

जबकि पशु आहार मिलने का मामला 5 जुलाई का है ।वहीं दूसरी ओर सरपंच ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सचिव को कैसे मालूम कि मेरे खेत में कहां पशु आहार गड़ा है ।इसका मतलब साफ है कि पंचायत सचिव द्वारा साजिश रचकर ही पशु आहार को गढ़ाया गया है और मेरे ऊपर कारवाई करने के लिए यह ऐसा काम किया गया ।वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच अच्छा काम कर रहे हैं। लेकिन सचिव उनको काम नहीं करने देना चाहते। इसलिए बार-बार यह विवाद उत्पन्न हो रहे हैं तो दूसरी ओर पंचायत में काम करने वाली पूनम बाई सफाई कर्मी का कहना है कि पंचायत सचिव द्वारा मुझे बिना सूचना दिए ही अकारण ही निकाल दिया गया है

।जबकि समिति द्वारा प्रस्ताव पास होने के बाद मुझे निकाला जा सकता था। लेकिन यह सचिव द्वारा ऐसा नहीं किया गया है। सचिव अपनी मनमानी करते हैं और अपने रसूख के दम पर सभी को डरा कर रखना चाहते हैं।अब ग्रामीणों ने जल्द जिला-प्रशासन से सचिव को यहां से हटाए जाने की मांग की है।

इनका कहना है….

सांईखेड़ा के सरपंच और ग्रामीणजनों द्वारा हमको शिकायती आवेदन दिया।सचिव हनुमत सिंह के घोटालों की जांच पड़ताल की जा रही है।जांच पड़ताल के बाद पंचायत सचिव के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।अखिलेश द्विवेदी नरेगा प्रभारी जिपं रायसेन

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!