सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में पौधरोपण अभियान ” एक पेड़ मां के नाम” सम्पन्न
रायसेन सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान (सेंट आर सेटी) रायसेन में पौधारोपण अभियान ” एक पेड़ मां के नाम” के अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन, कलेक्टर अरविंद दुबे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायसेन श्रीमति अंजू पवन भदोरिया, जिला वन मंडल अधिकारी विजय कुमार एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण,
अग्रणी जिला प्रबंधक एच एस सोनी, आर सेटी निदेशक राकेश कुमार, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा रायसेन के मुख्य प्रबंधक एपी सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान लगभग 50 से अधिक पौधे रोपित किए गए।
पौधरोपण के उपरांत समस्त अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रशिक्षण संस्था में चल रहे बैच को संबोधित किया गया। आरसेटी निदेशक राकेश कुमार द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया एवं अग्रणी जिला प्रबंधक एचएस सोनी द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
Leave a Reply