पर्यावरण की सुरक्षा और समृद्धि के लिए करें अधिक से अधिक पौधरोपण- विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी,रायसेन में ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम‘‘ अभियान अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन

पर्यावरण की सुरक्षा और समृद्धि के लिए करें अधिक से अधिक पौधरोपण- विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी,रायसेन में ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम‘‘ अभियान अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न

रायसेन हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के पुनीत अवसर पर 5 जून को बुद्ध जयंती पार्क में एक पौधा लगाकर “एक पेड़ मां के नाम“ अभियान की शुरुआत की थी।

आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा भोपाल में एक पेड़ मॉ के नाम अभियान अंतर्गत पौधरोपण किया गया है। पर्यावरण की सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित इस अभियान में सभी नागरिकों की सहभागिता जरूरी है। सभी नागरिक अधिक से अधिक पौधे लगाएं तथा उनकी देखभाल और सुरक्षा भी करें। यह विचार विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने रायसेन स्थित वीरांगना रानी अवंतीबाई पार्क में ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम‘‘ अभियान अंतर्गत आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में व्यक्त किए।

 विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन महती आवश्यकता है। तापमान में हो रही वृद्धि को कम करने तथा भू-जल स्तर को ऊपर लाने अधिक से अधिक पौधरोपण जरूरी है। यही पौधे बड़े होकर वृक्ष का आकर लेंगे तथा वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने के साथ ही प्रदूषण नियंत्रण में भी योगदान देंगे। कार्यक्रम में कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत सम्पूर्ण जिले में आयोजित किए जा रहे पौधरोपण कार्यक्रमों के बारे में बताया गया। उन्होंने सभी से ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम‘‘ अभियान में सहभागिता कर पौधरोपण करने की अपील करते हुए कहा कि सभी वायुदूत एप पर रजिस्ट्रेशन भी करें तथा पौधरोपण कर उसकी फोटो एप पर अपलोड करें।

जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, नागरिकों ने पौधरोपण कर देखभाल का लिया संकल्प

 रायसेन स्थित वीरांगना रानी अवंतीबाई पार्क में ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम‘‘ अभियान अंतर्गत आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन, कलेक्टर अरविंद दुबे, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, राकेश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों द्वारा पौधरोपण किया गया। इसके उपरांत विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा सभी को रोपित किए गए पौधों की देखभाल करने का संकल्प दिलाया गया, जिससे कि पौधे वृक्ष का आकार ले सकें। कार्यक्रम में एसडीएम मुकेश सिंह, सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री, सीएमओ सुश्री सुरेखा जाटव सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!