ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन
पीएम किसान सम्मान निधि योजना से किसान समृद्ध और सशक्त हुए हैं- विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी पीआईबी भोपाल द्वारा रायसेन में मीडिया कार्यशाला ’वार्तालाप’ का आयोजन
रायसेन पीएम किसान सम्मान निधि योजना से किसान समृद्ध और सशक्त हुए हैं। इस योजना से किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आए हैं। यह बात मध्य प्रदेश शासन में पूर्व मंत्री एवं वर्तमान सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) द्वारा रायसेन में आयोजित मीडिया कार्यशाला वार्तालाप को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी की। रायसेन के किसानों के खातों में भी इस योजना के तहत किस्त जारी की गई।

विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की खूबियों को गिनाते हुए कहा कि यह योजना ऊर्जा के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में बड़ी भूमिका अदा करेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना पर भी प्रकाश डाला। विधायक डॉ चौधरी ने कहा कि सरकार की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पीआईबी केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जन तक पहुंचाने का कार्य करता है। ऐसी कार्यशालाएं होती रहनी चाहिए। रायसेन के पत्रकारों से 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान देने का भी आह्वान किया।












Leave a Reply