ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन
सोम डिस्टिलरीज ग्रुप सेहतगंज की मनमानी पर आखिर कब लगेगी लगाम, काले कारनामों से भरा पड़ा है कंपनी का इतिहास,

सरकार के लिए चुनौती बन गए अरोड़ा बंधु पर कार्रवाई अब बेहद जरूरी है,सरकार जल्द ही बड़ा और कडा फैसला ले सकती है
रायसेन। ज़िले में सोम शराब फैक्ट्री में हुए बाल श्रमिक कांड में शराब के अवैध व्यापार के मास्टर माइंड माने जाने वाले अरोड़ा बंधु, जगदीश अरोड़ा और अजय अरोड़ा के ख़िलाफ़ आपराधिक सबूत सामने आ चुके है। सरकार के लिए चुनौती बन गए अरोड़ा बंधु पर कार्रवाई अब बेहद जरूरी है। सरकार जल्द ही बड़ा और कडा फैसला ले सकती है।
विवादों से है पुराना नाता ….












Leave a Reply