Sj न्युज जिला ब्युरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलिराजपुर
विश्व सिकल सेल एनीमिया के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया – कलेक्टर डॉ बेडेकर

अलीराजपुर । आज बुधवार को प्रदेश के साथ साथ जिले में विश्व सिकल सेल दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सांसद श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । इस दौरान कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कैलाश कल्याणे , सीविल सर्जन श्री प्रकाश ढोके , जनप्रतिनिधि श्री मकु पारवाल , श्री गोविन्दा गुप्ता , समेत स्वास्थ्य अमला मौजूद था। इस दौरान विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में डिण्डौरी जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा एवं सुना गया ।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती अनिता नागर सिंह कहा कि राज्य व केन्द्र सरकार इस बीमारी को लेकर गंभीर है यह मुख्तः आदिवासीयों में पाई जाने वाली बिमारी है जिसके उपचार भी काफी लंबा होता है । सही समय पर जांच होने पर इस गंभीर बीमारी का उपचार करना संभव है । हम सब लोगों को जिला प्रशासन एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जारी सलाह का पालन करना चाहिए साथ ही नियमित उपचार भी करना चाहिए ।











Leave a Reply