आलीराजपुर में पीएम किसान उत्सव पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन….जिले के किसानों को मिला किसान सम्मान निधि का लाभ….
अलीराजपुर के कृषि विज्ञान केंद्र में मंगलवार को एसडीएम तपिश पाण्डे भाजपा जिला अध्यक्ष मकु परवाल केविके प्रमुख डाँ राकेश यादव तहसीलदार हर्षल बेहरानी एसएलआर भरत राज और किसानों की उपस्थिति में पीएम किसान उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का लाइव उदबोधन सुना गया….
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया इस अवसर पर विशेष रूप से कार्यक्रम में पहुंचे अलीराजपुर एसडीएम श्री पपीश पांडे और भाजपा जिला अध्यक्षों मकु परवाल ने किसानों को संबोधित करते हुए योजना के बारे में जानकारी दी साथ ही किसानों को योजना का महत्व भी बताया वही उपस्थित एसएलआर भरत राज ने जिले में मिलने वाले किसानों की संख्या और राशि के बारे में मुख्य अतिथियों को जानकारी देते हुए बताया गया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से अलीराजपुर जिले के कुल 82333 किसानों को 16 करोड़ 46 लाख 666000 की राशि का लाभ किसानों को मिल रहा हैँ….कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित तहसीलदार श्री हर्षल बहरानी ने भी आयोजन में अपने विचार रखें….
Leave a Reply