अलिराजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास, अति. पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल, एस.डी.ओ.पी. जोबट नीरज नामदेव के निर्देशानुसार लगातार हो रही वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु हवाले सान्हा पर रवानाशुदा मैं बोरी थाना प्रभारी राजाराम बडोले मय फोर्स के सउनि दिनेश हाडा, सउनि मनोज कानुनगो, सउनि दयाराम भुरिया, प्र.आर.01 हेमराज, आर.72 कमल, आर.531 मोहन, आर.491 सुरेश, आर.270 सुनिल, आर.532 पन्नालाल, आर. 249 अर्जुन, आर. 49 प्रदीप, सेनिक 118 भवरसिंह, सेनिक 280 दिलिप, एसएएफ आर. 486 गंगाराम, एसएएफ आर. 797 विष्णु के साथ मय अधिग्रहण वाहन बोलेरो एंव प्रयावेट वाहन तूफान के कोम्बिंग गश्त हेतु थाने से रवाना होकर कस्बा बोरी पहुँचे कस्बे से म.आर. 515 किरण व म.आर. 558 रुचिता, आर. 528 रविन्द्र को तलब कर हमराह लिया तथा चेक गश्त से सउनि दयाराम भूरिया को तलब कर हमराह लेकर कस्बा बोरी पहुंचे कस्बे में गुण्डा बदमाश राकेश, बलवन्त, बादल, सुरका को चेक करते घर पर उपस्थित मिले जिनसे गुजर बजर के बारे में पुछते मजदूरी कर अपना जीवन व्यापन करना बताया तथा निगरानी बदमाश नेतु व समरिया को चेक करते हाजिर मिले बाद रवाना होकर ग्राम बडी कदवाल पहुँचे जिला बदर आरोपी भुवानसिंह को चेक करते हाजिर नहीं मिला गुजरात में होना बताया गया बाद गिरफ्तारी वारंटी की तालश करते आरोपी राजू पिता केकडीया बघेल भील उम्र 24 साल निवासी ग्राम बडी कदवाल घर पर मिला जिसे गिरफ्तारी किया गया बाद रवाना होकर स्थाई वारंटी सुनिल की तलाश में ग्राम झाई थाना टाण्डा पहुँचे स्थाई वारंटी की घर पर तलाश करते स्थाई वारंटी सुनिल पिता कालू मसानिया भील उम्र 23 साल निवासी झाई पुजारा फलिया थाना टाण्डा का घर पर उपस्थित मिला जिसे हिरासत में लेकर रवाना होकर ग्राम गाबनीसालर पुहँचा जिला बदर आरोपी राकेश रावत को चेक करते
नहीं मिला बाहर होना बताया बाद रवाना होकर ग्राम फुटतलाब पहुँचा जिला बदर आरोपी सुमल को घर पर चेक करते घर पर नहीं मिला बाद रवाना होकर ग्राम कुण्डलवासा पहुँचे निगरानी बदमाश बिल्लु अजनार को चेक करते घर मिला बाद जिला बदर आरोपी हरम उर्फ हरमसिंह पिता झेतु अजनार जाति भील उम्र 30 साल निवासी ग्राम कुण्डलवासा को चेक करते घर के पीछे सोते मिला जिसे माननीय जिला दण्डाधीकारी के आदेश क्रं. 272/08.05.24 का उल्लघन करने पर धारा 15 राज्य सुरक्षा अधिनियम तथा 188 भादवि में गिरफ्तार कर थाने आ रहे कि मुखबीर ने बताया ग्राम कुण्डलवाला के आलमसिंह पिता रतु अजनार भील के घर के अन्दर अवैध शराब रखी होने की सूचना मिलने पर मुखबिर सूचना विश्वसनीय होने से साक्षी प्रकाश पिता केरमसिंह चौहान भील उम्र 25 साल निवासी बीडबडी व साक्षी आर. 49 प्रदीप पिता कुन्दसिंह वास्केला उम्र 28 साल थाना बोरी को अवगत करा कर हमराह फोर्स मय पंचान के आलमसिंह के घर की तलाशी लेते आलमसिंह के मकान के दुसरे नम्बर कमरे में कुल 65 पेटियाँ अंग्रजी बियर माउण्टस 6000 शराब की पेंटियां प्रत्येक पेटी में 24-24 नग टीन डिब्बो में शराब भरी होकर कुल 1560 बियर डिब्बे भरे हुए शराब की मात्रा 780.00 बल्क लीटर कुल किमती 202800/- रूपये की मिलने समक्ष पंचानो के मौके पर जप्ती कर जप्ती पंचानामा तैयार किया गया तथा आरोपी आलमसिंह से अवैध शराब के संबन्ध में लायसेंस का पुछताछ करते लायसेंस नहीं होना बताया जिसे मौक पर उक्त पंचानो समक्ष विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनो को दी गई बाद थाना, आये वापसी पर आरोपी आलमसिंह व हरम के विरूद्ध धारा सदर का प्रकरण पृथक से कायम कर विवेचना में लिया गया ।
Leave a Reply