शेख आसिफ खण्डवा
कथा आयोजक मंडल ने कलेक्टर, एसपी से व्यवस्था को लेकर की मुलाकात, किया कथा स्थल का अवलोकन।
ओंकारेश्वर क्षेत्र में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा का सात दिवसीय आयोजन 9 जून से,
एक लोटा जल हर समस्या का हल के तहत बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक प्रातः काल शिव मंदिर जल चढ़ाने पहुंचते हैं यही प्रसिद्धी है पंडित मिश्रा जी की,
खंडवा।। भोले बाबा के परम भक्त पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा 9 जून रविवार से से भोले बाबा की तीर्थ नगरी ओम्कारेश्वर क्षेत्र में होने जा रही है, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया की 9 जून से 15 जून तक आयोजित शिव पुराण कथा की तैयारीयो को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा के भांजे समीर शुक्ला क्षेत्र के विधायक नारायण पटेल, खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे, सेवादास पटेल, राजेश तिवारी, अरुण सिंह मुन्ना, सुभाष खंडेलवाल, प्रवक्ता सुनील जैन, दीपक पटेल ने जिला कलेक्टर अनूप कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मनोज राय से मुलाकात कर कथा स्थल एवं व्यवस्थाओं को लेकर विचार विमर्श किया, कथा को लेकर हर बिंदु पर चर्चा की गई तेज गर्मी के साथ मौसम परिवर्तन पर भी व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा हुई, कथा मोरटक्का कोठी रोड पर आयोजित होने जा रही है, प्रतिदिन कथा का श्रवण करने लगभग 1लाख से ज्यादा श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंचेंगे, पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा कथावाचन की शुरुआत शिव मंदिर से प्रारंभ हुई, इस दौरान वे शिव मंदिर में साफ-सफाई करते थे. पंडित प्रदीप मिश्रा सबसे पहले सीहोर में कथावाचक के रूप में मंच संभाला. वे अपने कार्यक्रम के दौरान कहते हैं-













Leave a Reply