खण्डवा से शेख आसिफ की खबर

ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग तथा खंडवा सनावद सुपरफास्ट का गुरुवार को भी संचालन की मांग:- जनमंच ने तीन ज्ञापन सौंपे

*खंडवा सनावद का भुसावल तक विस्तार हो :-जनमंच*

खंडवा।04715/04716 शिर्डी बीकानेर साप्ताहिक ट्रेन के खंडवा जंक्शन पर स्टॉपेज के साथ ही रानी कमलापति पुणे हमसफर और जबलपुर पुणे एक्सप्रेस ट्रेनों के खंडवा में ठहराव की मांग सहित खंडवा सनावद सुपरफास्ट ट्रेन का गुरुवार को भी संचालन करने हेतु जनमंच सदस्यों ने रेलवे के उच्च अधिकारियों के नाम ज्ञापन खंडवा स्टेशन प्रबंधक श्री अरविंद कुमार साहा को सौंपा।

जनमंच के चंद्रकुमार सांड और कमल नागपाल ने बताया कि बहुत प्रतीक्षा के बाद खंडवा और सनावद के बीच यात्री गाड़ी रेलवे द्वारा शुरू की गई है ,इस गाड़ी का संचालन बुधवार और गुरुवार को बंद रहता है।खंडवा का बाजार गुरुवार को बंद रहता है ऐसे में अवकाश होने पर खंडवा का व्यापारी वर्ग इंदौर की ओर जाते हैं,

साथ ही सनावद के नजदीक ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए भी लोग पहुंचते हैं परंतु दुर्भाग्य से गुरुवार को ट्रेन का संचालन बंद रहता है इस ट्रेन के माध्यम से इंदौर और ओंकारेश्वर की यात्रा सुगम और आसान हो गई है।अत: इस ट्रेन का संचालन सिर्फ बुधवार ही बंद रखा जाए और साप्ताहिक अवकाश के दिन गुरुवार को भी इसका संचालन किया जाए। इसके साथ ही इसके तीन फेरे किए जाएं इसका विस्तार भुसावल तक किया जाए और विशेष ट्रेन की श्रेणी से हटाकर सामान्य श्रेणी की गाड़ियों में किया जाए, ताकि न्यूनतम किराया दरों पर यात्रा का लाभ मिल सके।ऐसी विभिन्न मांगों को लेकर जनमंच सदस्यों ने चंद्र कुमार सांड,अनुराग बंसल,कमल नागपाल,सुनील जैन,ललित चौरे ,राजेंद्र घीया,कमलेश महाजन और नारायण फरकले आदि ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर महाप्रबंधक और डी आर एम के नाम ज्ञापन स्टेशन प्रबंधक श्री साहा को सौंपे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!