एसडीएम बजरंग बहादुर सिंह एवं निगम उपायुक्त एस आर सिटोले के नेतृत्व में आज फिर अतिक्रमण को लेकर कार्यवाही।
कई दिनों से निगम अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में काफी सख्ती बरत रहा है। इसी सिलसिले में उपायुक्त श्री सिटोले के नेतृत्व में फिर से कार्यवाही को घासीपुरा क्षेत्र में क्रियान्वित किया गया ।आज एसडीएम श्री बहादुर भी कार्यवाही में जुड़े। निगम के अधिकारी कर्मचारी एवं यातायात पुलिस बल की टीम शाम 6 बजे घासीपुरा क्षेत्र, कहारवाड़ी क्षेत्र , मछली बाजार में कार्यवाही करते हुए निगम चौराहे पहुंचे ।
जिन व्यापारियों ने पहले चेतावनी देने पर भी अस्थाई/स्थाई तौर पर किया गया अतिक्रमण नहीं हटाया उन पर बड़ी चालानी कार्यवाही करते हुए हाथों हाथ अतिक्रमण हटाया, कुछ के सामान की भी जब्ती की गई । निगम की लगातार कार्यवाही के कारण सकारात्मक प्रभाव भी देखने मिला, क्यों की अधिकांश जगह में पहले जहां अतिक्रमण से सड़क अवरुद्ध होती हुई दिखाई दे रही थी आज वहां अतिक्रमण नहीं देखने मिला। कार्यवाही में एसडीएम श्री बहादुर एवं उपायुक्त श्री सिटोले के अलावा कार्यपालन यंत्री श्री एच आर पांडे,अतिक्रमण अधिकारी श्री अजय सरासर, स जनसंपर्क अधिकारी श्री गौरव खरे, स राजस्व अधिकारी श्री प्रकाश राजपूत एवं और भी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply