जैनत्व संस्कार शिक्षण शिविर एवं द्रव्य संग्रह मंडल विधान की पूजा का हुआ शुभारंभ,मंगल शोभा यात्रा एवं ध्वजा रोहण के साथ सात दिवसीय कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

जैनत्व संस्कार शिक्षण शिविर एवं द्रव्य संग्रह मंडल विधान की पूजा का हुआ शुभारंभ,मंगल शोभा यात्रा एवं ध्वजा रोहण के साथ सात दिवसीय कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ,

खंडवा ।। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष 19 वा जैनत्व संस्कार शिक्षण शिविर एवं श्री द्रव्य संग्रह मंडल विधान का शुभारंभ 23 मई गुरुवार सें 28 मई दिन मंगलवार तक स्थान श्री पोरवाड़ दिगंबर जैन धर्मशाला सराफा बाजार खंडवा में गुरुवार से प्रारंभ हुआ, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि समाज के बच्चों को धर्म की शिक्षा से संस्कारित करने के के लिए बाल संस्कार शिविर एवं सभी के लिए धर्म प्रभावना हेतु मंडल विधान की पूजा का आयोजन किया जा रहा है शिविर के प्रथम दिन सुबह 7:00 श्री जी का विहार कराया गया इस मंगल विहार में बालक बालिकाएं एवं महिला पुरुष बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया बालक बालिका श्वेत वस्त्र में पुरुष वर्ग श्वेत वस्त्र में एवं महिला केसरिया वस्त्र में शामिल हुए मंगल विहार के पश्चात ध्वजा रोहण. विधानमंडल का उद्घाटन. जिनवाणी स्थापना. एवं श्री जी का अभिषेक किया गया तत्पश्चात बांसवाड़ा राजस्थान से पधारे विधानाचार्य एवं प्रवचन करता पंडित अश्विनजी नानावटी द्वारा प्रवचन दिए गए, प्रवचन के बाद शिविर का उद्घाटन किया गया बच्चों को पढ़ने के लिए शिविर अध्यापकगण पंडित आयुष जी शास्त्री दिल्ली. पंडित ईशान शास्त्री उदयपुर. पंडित मोहित शास्त्री खरेडी. एवं श्रीमती नीताजी लोहाडिया खंडवा द्वारा बच्चों धार्मिक शिक्षण दिया जाएगा. ध्वजा रोहण दिगंबर जैन मुमुक्ष मंडल एवं महिला मंडल द्वारा किया गया श्री श्री विराजमान करता कमल चंद जी जैन अतर परिवार. भारत लाल जी जैन अतर परिवार एवं श्रीमती राजकुमारी स्वर्गीय दरिया चंद जी जैन परिवार द्वारा किया गया ,मंडल उद्घाटन करता श्रीमती मंजुला नरेंद्र कुमार जैन परिवार द्वारा किया गया, मंडल विधान पर मुख्य कलश स्थापना करता श्रीमती पद्मावती स्वर्गीय शरद चंद जी जैन परिवार द्वारा किया गया मंडल विधान पर सा कलश स्थापना करता श्रीमती सुमन डॉक्टर सुभाष जैन परिवार श्रीमती नेमा स्वर्गीय मधुकर चौधरी परिवार श्रीमती सिद्धेश्वरी डॉ शरद जैन पंधाना परिवार एवं श्रीमती राजू निखिल जैन परिवार मंडल विधान पर जिनवाणी विराजमान करता श्रीमती रजनीश स्वर्गीय नरेंद्र कुमार जी जैन राय साहब श्रीमती मून अनुराग जैन श्रीमती कुमकुम स्वर्गीय जडवचंद जी जैन परिवार श्रीमती राजुल निखिल जैन परिवार द्वारा किया गया, मंडल विधान कर्ता श्री समकीत राजा बहादुर राय साहब परिवार शिविर के उद्घाटन करता श्रीमती भारती स्वर्गीय प्रमोद जी गोठने श्रीमती पल्लवी प्रशांत गोठने परिवार द्वारा किया गया, दैनिक कार्यक्रम सुबह 6:30 से 7:00 बजे तक प्रभात फेरी 7:00 से 8:30 तक श्री जी का पश्चाल एवं देव शास्त्र गुरु की पूजन के बाद बच्चों का स्वल्पाहार 9:00 से 10:00 तक

बांसवाड़ा से पधारे पंडित अश्विन जी नानावती का प्रवचन एवं तत्पश्चात स्थानीय इंद्र कुमार जैन के प्रवचन होंगे 9:00 से 10:00 बजे तक बच्चों की अलग-अलग क्लासेस लगाई जाएगी दोपहर में 2:00 बजे से 4:00 बजे तक मंडल विधान की पूजा शाम को 7:15 से 8:00 बजे तक संगीत में श्री जी की भक्ति 8:00 से प्रवचन 9:00 बजे से बच्चों के स्स्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कीये जाएंगे। सभी कार्यक्रमों में समाज के प्रबुद्ध जन नरेंद्र जैन कमलचंद जी जैन भारत लाल जैन डॉ शरद शरद जैन समाज के अध्यक्ष वीरेन जी जैन सचिव रंजन जैनी प्रसंग जैन अंकित जैन अजय जैन अतुल जैन राजीव जैन डॉक्टर दिलीप जैन आदि समाजजन मौजूद रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!