खंडवा की बेटी तपस्या सोनी ने नेपाल में आयोजित प्रतियोगिता में डांस का शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किया,नगर आगमन पर समाजजन के साथ ही शहर वासीयो ने किया 6 वर्षीय तपस्या का स्वागत अभिनंदन

खंडवा से शेख आसिफ की खबर

खंडवा की बेटी तपस्या सोनी ने नेपाल में आयोजित प्रतियोगिता में डांस का शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किया,नगर आगमन पर समाजजन के साथ ही शहर वासीयो ने किया 6 वर्षीय तपस्या का स्वागत अभिनंदन,

खंडवा ।। अंतरराष्ट्रीय सिंगिंग व डान्स चैम्पियनशिप का आयोजन नेपाल में 18 19 मई को साउथ स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ ऑल स्पोर्ट्स के सौजन्य से कराया गया, जिसमें मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 6 वर्षीय बालिका तपस्या सोनी ने शानदार डांस का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि बालिका तपस्या का डांस के क्षेत्र में स्वर्ण पदक जीतना खंडवा के लिए गौरव की बात है,

अपने गुरु प्रकाश माली से डांस की विद्या सीखकर नेपाल की भूमि पर राजस्थानी फोक डांस काल्यो कूद पडयो मेले में साइकिल पंचर कर ल्यायो गीत पर शानदार प्रदर्शन करते हुए यह सफलता अर्जित की, डांस की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोवा, महाराष्ट्र, राजस्थान, जम्मू एंड कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, झारखंड, वेस्ट बंगाल, छत्तीसगढ़, हिमांचल एवं मध्य प्रदेश के प्रतिभागी ने हिस्सा लिया. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत के चयनित लगभग 200 सिंगिंग व डांन्स खिलाड़ियों ने भिन्न-भिन्न डान्स व सिंगिंग स्टाइल व आयु वर्गों में प्रदर्शन किया,मध्य प्रदेश संघ के अध्यक्ष प्रकाश माली, सचिव आरती माली राष्ट्रीय संघ के महासचिव रजनीकान्त ठाकुर ने आयोजन कर्ता की भूमिका निभाई, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि खंडवा जिले में हर विधा में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है इन प्रतिभाओं को यदि कोई मंच और अच्छा प्रशिक्षक मिल जाता है तो यह प्रतिभाएं अपनी शानदार कल का प्रदर्शन करते हुए खंडवा का नाम देश-विदेश पर रोशन कर सकती है, छोटी बालिका तपस्या ने डांस के हुनर सीखकर नेपाल में आयोजित प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया,इस बार पूरे मध्य प्रदेश से खंडवा से प्यारी खंडवा की बेटी तपस्या सुमित सोनी ने स्वर्ण पदक हासिल कर पूरे भारत का नाम पूरे मध्यप्रदेश का नाम श्री दादाजी एवं किशोर दा के प्यारे खंडवा का नाम रोशन किया है , तपस्या सुमित सोनी केवल ६ साल की बालिका हें, खंडवा आगमन पर रेलवे स्टेशन पर ढोल ढमाकौ के साथ समाज सेवी सुनील जैन, नारायण बाहेती, अनिल बाहेती एवं सोनी समाज के वरिष्ठ सम्मानीयजन मौजूद थे सभी ने बालिका तपस्या का स्वागत सम्मान कर उसका हौसला बढ़ाया और साथ ही भारत माताकीजय , वन्दे मातरम् के नारे लगाये ,स्टेशन से खुली जीप में घर के बीच इस नन्ही सी बालिका का जगह जगह सम्मान खंडवा के डॉ श्रीमाली , छाबड़ा जी , समाजसेवी रितेश गोयल एवं परिवार के समस्त लोगो ने मिलकर कर किया और तपस्या के उज्जवल भविष्य की कामना कर आशीर्वाद दिया, डांस कोच प्रकाश माली ने बताया की अगस्त में साउथ एशियन कप के लिए तपस्या श्रीलंका के लिए जायेंगी।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!