लोहगढ़ फाउंडेशन संस्था द्वारा बच्चों को पेन कॉपी वितरित की गई
लोहगढ़ फाउंडेशन पंजाब की संस्था के मुख्य सेवादार भाई जतन सिंह खालसा जी मोहाली वाले एवं भाई निशान सिंह खालसा जी ऑस्ट्रेलिया वाले की संस्था द्वारा प्रतिवर्ष मध्य प्रदेश के एक गांव के सिख सिकलीगर समाज को पंजाब के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब की यात्रा करवाई जा रही है एवं ग्रंथि सिंघों को गुरमत कैम्प एवं होला महल्ला दर्शन करवाए जाते हैं,
यात्रा की सफलता हेतु श्री गुरुद्वारा साहिब बाकानेर में 5 साल के लिए निरंतर अरदास चल रही है संस्था द्वारा साल में एक बार सहज पाठ कर लंगर वारताया जाता है पिंड बाकानेर के लगभग 55 बच्चों को संस्था की ओर से वाहेगुरु लिखने के लिए पेन कॉपी वितरित कर धर्म के प्रति प्रोत्साहित किया गया है गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बाकानेर द्वारा संस्था का आभार व्यक्त किया गया
Leave a Reply