खरगोन जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक श्री पी एस धनवाल साहब का जन्मदिन बैंक कर्मियों द्वारा खरगोन स्थित उनके निवास पर धुमधाम से मनाया,जन्मदिवस के इस गौरवमयी कार्यक्रम की अध्यक्षता बाकानेर शाखा प्रबंधक श्री आर. एस.भोपे जी द्वारा की गई इस अवसर पर मिर्जापुर सोसायटी प्रबंधक वीरेंद्र कानूनगो,बिल्दा समिति प्रबंधक नारायण चोयल,बाकानेर सोसायटी के सहायक प्रबंधक विकास सेन सहित खरगोन बैंक के अनेक कर्मचारी साथी मौजूद रहे, धनवाल साहब ने सबका आभार माना
Leave a Reply