रामकुवर बाई मालविया का निधन पीपली ग्राम पीपली के मांगीलाल ,परशराम , कैलाश ,सुरेश व नरेंद्र मालविया की माता जी रामकुँवर बाई मालवीया पिपली , आज दिनाँक 19/04/2024 को पंचतत्व में विलीन हो गए हैं।
उनकी अंतिम यात्रा दिनाँक 20/04/2024 को निज निवास बयड़ी पूरा पिपली से प्रातः 9:00 से बजे से निकाली गई एवं कोटेश्वर मुक्ति धाम में अंत्येष्टि क्रिया के लिए पूरे गांव में घुमाया गया एवम पूरे गांव पीपली में शोक की लहर छा गई एवम ग्राम पीपली के समस्त जनता ने एवम आसपास की जनता एवम उनके समाज जनो ने सभी मिलकर रामकुवर बाई को नम आंखों से स्रदांजली अर्पित की गई
एवम पूरे गांव पीपली में शोक की लहर दौड़ गई पिपली से संभागीय ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा की खबर
Leave a Reply