शनिवार की शाम माता के जवारे विसर्जन के साथ ही गणगौर पर्व महोत्सव का समापन हुआ निमाड़ के प्रसिद्ध गणगौर महोत्सव के चलते पिछला सप्ताह हिन्दू संस्कृति और सभ्यता के धार्मिक गतिविधियों से भरा रहा
पंडित श्री सुनील शर्मा के सानिध्य मे धूमधाम से माता की आगवानी कर लाया गया , मंदिरों में आकर्षक साज की गई गली मुहल्लों में माता के झालरिये गूंजते रहे हिन्दू समाज के हर वर्ग में उत्साह का माहौल देखने को मिला शनिवार की शाम गणगौर माता की विदाई समारोह
में नगर के समाज संगठन वीर शिवाजी परिषद एवं माझी कहार समाज संगठन के युवाओं ने सभी को दूध कोल्ड्रिंक ठंडाई का वितरण किया ग्राम पंचायत द्वारा सफाई एवं लाइटिंग कि समुची व्यवस्था की। माता की विदाई का दृश्य मार्मिक था एक जहाँ माता बहनों की आँखे नम थी वहीं छोटे बच्चे भी माता की विदाई पर आंसू बहा रहे थे।
Leave a Reply