आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के दिशा निर्देश में जारी ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना मनावर पुलिस द्वारा अंतराज्जयीय अवैध फायर आर्म्स की तस्करी करते 03 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।      

 मनावर से शकील खान

9755 498 752

आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के दिशा निर्देश में जारी ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना मनावर पुलिस द्वारा अंतराज्जयीय अवैध फायर आर्म्स की तस्करी करते 03 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

 

A.T.S. से प्राप्त सूचना पर थाना मनावर पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय अवैध फायर आर्म्स तस्कर पवन पिता गुलजार सिंह सिकलीगर निवासी ग्राम सिंघाना थाना मनावर सहित अवैध फायर आर्म्स खरीदने महाराष्ट्र राज्य से आये 02 आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

 टीम द्वारा तीनो आरोपियो के कब्जे से 06 देशी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, 03 मोबाईल, 38000/- रुपये नगदी व 01 मोटर सायकल कुल मश्रुका कीमत 2 लाख 73 हजार रुपये को किया जप्त।

 आरोपी अक्षय निवासी बीड महाराष्ट्र के विरूद्ध महाराष्ट्र राज्य में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, अवैध फायर आर्म्स के कुल 10 अपराध पंजीबद्ध है।

 आरोपी पवनसिंह थाना मनावर का निगरानीशुदा बदमाश होकर आरोपी पर मध्यप्रदेश राज्य में 12, राजस्थान में 03, दिल्ली राज्य में 02 तथा गुजरात राज्य में 01 कुल 18 अपराध अवैध फायर आर्म्स के पंजीबद्ध है।

      आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर(ग्रामीण) रेंज इन्दौर श्री अनुराग व उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर (ग्रामीण) रेंज इन्दौर श्री निमिष अग्रवाल के द्वारा पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के नेतृत्व में धार जिले में अवैध हथियार निर्माता व तस्करी के कार्य में संलिप्त गिरोह की पतारसी व धडपकड़ हेतु जिले के समस्त नपुअ/एसडीओपी महोदय के साथ-साथ समस्त थाना प्रभारियो को उचित कार्यवाही हेतु लगाया गया है।

      इसी तारतम्य में कल दिनांक 10.04.2024 को A.T.S. से धार पुलिस को सूचना मिली कि महाराष्ट्र बीड का रहने वाले अक्षय अटोले व सचिन राठौर, एक मोटर साइकिल MP 11 MX 2640 पर सिंघाना के किसी सिकलीगर से अवैध फायर आर्म्स खरीदकर मनावर खलघाट होते हुए महाराष्ट्र जाने वाले है।

     मुखबिर की सूचना पर से अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर श्री अंकित सोनी, (भा.पु.से.) व थाना प्रभारी मनावर कमलेश सिंगार के नेतृत्व में अलग-अलग टीमो का गठन किया गया। टीम द्वारा ग्राम मेहताखेड़ी फाटा सिंघाना पर नाकाबंदी कर आरोपी (1) अक्षय पिता शामराव अठवाले निवासी बीड महाराष्ट्र (2) सचिन पिता बबन राठौर बंजारा निवासी गेरवाई बीड़ महाराष्ट्र को बमुश्किल पकड़ा एवं उनकी तलाशी में 03 अवैध देशी पिस्टल, 10 बत्तीस बोर के राउंड मिले। अवैध पिस्टल व कारतूस के बारे में पूछताछ करते दोनो आरोपियों द्वारा बताया कि हमने सिंघाना के रहने वाले पवन सिकलीगर व 02 अन्य से 03 देसी पिस्टल व राउंड लिए थे। जिस पर से थाना मनावर पुलिस द्वारा तत्काल सिंघाना में संभावित स्थान पर दबिश दी जहा पवन सिंह सिकलीगर मिला व मौके से उसके 02 अन्य साथी जो कि उक्त अवैध फायर आर्म्स की तस्करी में संलिप्त है, नही मिले। पवन सिकलीगर ने पूछताछ पर अक्षय व सचिन को अवैध आर्म्स देने का जुर्म स्वीकार किया एवं मकान के बाड़े में 03 स्वयं के द्वारा बनी हुई पिस्टल छुपा कर रखना बताया। जिस पर से थाना मनावर पुलिस द्वारा 03 पिस्टल पवन की निशादेही पर जप्त कर तीनो आरोपियो के विरूद्ध थाना मनावर में अपराध क्रमांक 323/24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया ।

गिरफ्तार आरोपियो के नाम

1 अक्षय पिता शाहराव आठ वाले जाति कहार निवासी मंत्री कालोनी सुभाष मार्ग बीड महाराष्ट्र

2 सचिन पिता बबन राठौर जाती बंजारा निवासी मानसिंह टांडा थाना गेरवाई जिला बीड़ महाराष्ट्र

3. पवनसिंह पिता गुलजारसिंह जाति सिकलीगर उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम सिंघाना थाना मनावर जिला धार (म.प्र.)

जप्त मश्रुका का विवरण

1. 6 देशी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस

कुल मश्रुका कीमती 2,73,000/- रुपये

2. 03 मोबाईल

3. 01 मोटर सायकल MP 11 MX 2640

4. नगदी 38,000/- रुपये

    प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी पवनसिंह थाना मनावर का निगरानीशुदा बदमाश होकर लगातार अंतराज्जयीय स्तर पर अवैध फायर आर्म्स की तस्करी के कार्य में सक्रिय रहता है। 05 माह पूर्व भी थाना मनावर व सायबर सेल पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए दिनांक 02.11.2023 को आरोपी पवनसिंह को अवैध 17 देशी कट्टे की तस्करी करते गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना मनावर में अपराध क्रमांक 1222/23 धारा 25(1), 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया था। आरोपी पवनसिंह पर मध्यप्रदेश राज्य में 11, राजस्थान में 03, दिल्ली राज्य में 02 तथा गुजरात राज्य में 01 कुल 17 अपराध अवैध फायर आर्म्स के पंजीबद्ध है।

       सराहनीय कार्यवाही- तीनो आरोपियो को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी मनावर निरीक्षक कमलेश सिंगार, थाना प्रभारी गंधवानी निरीक्षक कैलाश बारिया, उनि राहुल चौहान, उनि गोवर्धन मकवाना, उनि निर्मला रावत, उनि अनिता डोडवे, उनि अश्विन चौहान, सउनि राजेश हाडा, सउनि आशुतोष जोशी, प्रआर. महेन्द्र मावी, प्रआर. बसंत रावत, प्रआर. संजय, प्रआर. धीरज ठाकुर, मप्रआर. रमा रावत, मप्रआर. मौसमी, आर. मनीया, आर. राहुल, आर. ललित, आर. राघवेन्द्र, आर. लखन, आर. नाहरसिंह, आर. प्रीतम, आर. ओमप्रकाश, आर. रमेश, आर. सुरेश, आर. राकेश. आर. अनिल, आर. सौरभ, आर.अरविंद, आर. करन, आर. आशाराम, दयाराम, मआर. फुलवंती, मआर. शिवकन्या, मआर. अनिता, मआर. सावित्री व सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा, सउनि रामसिंह गौर, प्रआर. विजय सिंह भाटी, प्रआर. राजेशसिंह चौहान, आर. बलराम भंवर, आर. अनिल सिंह बिसी, आर. प्रशांत सिंह चौहान, आर. भानु प्रताप सिंह राजपूत, आर. अंकित रघुवंशी, आर. रोहित नरगावे की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रकरण में 02 और आरोपीगण फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!