हिन्दू नव वर्ष पर भजन निशा का आयोजन 9 अप्रैल को बाबा श्याम के भजनों और आतिशबाजी के साथ श्याम प्रेमी करेंगे नव वर्ष का स्वागत
मनावर / गुड़ी पड़वा ,हिंदू नव वर्ष के अवसर पर शहर के समीप कुराड़ाखाल स्थित श्री खाटू श्याम बैकुंठ धाम मंदिर में मंगलवार रात्रि 8 बजे से श्री श्याम भजन निशा का विराट आयोजन होगा।
बाबा श्री खाटू श्याम भजन निशा आयोजन समिति ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्यकार और सामाजिक कार्यकर्ता विश्वदीप मिश्रा और विशेष अतिथि पंडित कपिल शास्त्री उपस्थित रहेंगे।
भजन निशा में गायक मुकेश मेहता, राकेश अत्रे, संदीप जाजमे, डॉक्टर राजेश चौहान,राजा पाठक,शुभि पाठक, अंजलि पांडे, लोकेश चौहान, कैलाश मंडलोई, ,ऋषिका पागनीस त्रिवेणी आंवले, माधवी सोनी आदि श्याम भजनों की प्रस्तुति देंगे ।कार्यक्रम का संचालन दीपक पटवा एवं डॉक्टर खुशबू शर्मा करेंगी। भजनों के दौरान ही जमकर आतिशबाजी कर हिंदू नव वर्ष का स्वागत किया जाएगा। पंडित मोहन दास जी ने बाबा श्याम प्रेमियों से उक्त आयोजन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने की अपील की है।
Leave a Reply