सेन समाज की बेटी निकिता राठौर को मिलेगी स्वर्ण पदक के साथ उपाधि
मंदसौर जिले की सुवासरा विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नाहरगढ की बालिका सेन निकिता पिता तुलसीराम राठौर ने लगातार प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने गांव, चौपाल, समाज के साथ-साथ माता पिता व शिक्षकगण का मान सम्मान बढाया है । सेन निकिता राठौर ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के भौमिकी विभाग से दो वर्षीय एम एस -सी फाइनल मे प्रथम स्थान वर्ष 2023 मे हासिल किया है इसलिए दीक्षांत समारोह मे स्वर्ण पदक व उपाधि प्रदान होगी । इस उपलब्धी के लिए भौमिकी विभाग के प्राचार्य व सभी शिक्षकगण एवं विधालय स्टाफ का सहयोग रहा है ।मध्यप्रदेश केश शिल्पी काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री विनोद सेन,प्रदेश उपाध्यक्ष दादा करणसिंह सेन टोंकी दरबार, जयप्रकाश सेन मनावर,जगदीश जी सेन पीथमपुर, विश्वजीत सेन बाकानेर, खरगोन जिलाध्यक्ष देवनारायण जी सेन सहित सभी मित्रों स्नेहीजनों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐ प्रेषित की है ।
Leave a Reply