संदीप सोलंकी की खबर
ग्राम पीपली में दशा माता व्रत पर महिलाएं पीपल के पेड़ की पूजन करते हुऐ ग्राम पीपली में शासकीय हाई स्कूल प्रांगण स्थित

चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि पर महिलाएं व्रत रखकर पूजन करती है इस व्रत के प्रभाव से घर की बिगड़ी दशा सुधर आती है। इस व्रत में पीपल के पेड़ की विष्णु स्वरूप में पूजा की जाती है और घर की दशा सुधारने की कामना से सुहागिन महिलाएं व्रत रखती हैं।
महिलाओं के द्वारा भगवान विष्णु स्वरूप पीपल के पेड़ की कच्चे सूत्र धागे को 10 बार पीपल के पेड़ पर लपेटकर कंकू मेहंदी हल्दी अक्षत लगाकर पूजन की एवं सभी महिलाओं ने भगवान विष्णु को साक्षी मानकर दसवां माता से अपने घर परिवार में सुख समृद्धि बनी रहे धन धान से भंडार भरपूर रहे इस प्रकार सभी महिलाओं ने मनोकामनाएं की












Leave a Reply