म.प्र.काँग्रेस कमेटी केश शिल्पी प्रकोष्ठ ने , विश्वजीत सेन एवं जगदीश जी सेन को प्रभारी नियुक्त किया

मानवर से शकील खान

म.प्र.काँग्रेस कमेटी केश शिल्पी प्रकोष्ठ ने , विश्वजीत सेन एवं जगदीश जी सेन को प्रभारी नियुक्त किया

मध्यप्रदेश काँग्रेस कमेटी केश शिल्पी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष श्री विनोद जी सेन (सिरोंज विदिशा) ने अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के महासचिव म.प्र. प्रभारी श्री जितेंद्र सिंह, म.प्र.काँग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष श्री जीतू पटवारी के निर्देश पर म.प्र.कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी श्री राजीव सिंह, उपाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस के समस्त प्रकोष्ठों एवं विभागों के प्रभारी जे पी धनोपिया द्वारा प्रदेश की समस्त 29 लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिये म.प्र.काँग्रेस कमेटी केश शिल्पी प्रकोष्ठ के प्रभारी नियुक्त किये है जिसमें धार-महू लोकसभा के लिये श्री जगदीश जी सेन पीथमपुर एवं विश्वजीत सेन बाकानेर को प्रभारी नियुक्त किया है

संगठन के प्रदेशाध्यक्ष श्री विनोद सेन द्वारा नियुक्त लोकसभा प्रभारियों से शीघ्र ही अपने प्रभार के संसदीय क्षेत्र में पहुंचकर कांग्रेस के पक्ष में कार्य करने हेतु कहा गया है। साथ ही श्री सेन ने कहा कि सर्वसमाज में संवाद कर कांग्रेस की नीतियों, सिद्धांतों, सामाजिक न्याय, जातिगत जनगणना सहित जनहित के विभिन्न मुद्दों और भाजपा की जनविरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाकर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को विजयश्री दिलाने में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करें। यह जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी तुलसीराम राठौर ने दी है ।

 श्री करणसिंह सेन टोंकी दरबार, श्री जयप्रकाश सेन, अमर सेन मनावर, नाना सेन, सुदामा सेन धरमपुरी, सहित समस्त मित्रों स्नेहीजनों ने बधाई दी एवं शीर्ष नेतृत्व का आभार माना।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!