शराब के नशे में तेज रफ्तार ट्रक चलाकर आ रहे चालक ने उड़ाए स्टोपर यातायात पुलिस की कार्रवाई और सक्रियता से टला बड़ा हादसा

लोकेन्द्र सिंह परमार टीकमगढ़

 

शराब के नशे में तेज रफ्तार ट्रक चलाकर आ रहे चालक ने उड़ाए स्टोपर

यातायात पुलिस की कार्रवाई और सक्रियता से टला बड़ा हादसा

टीकमगढ़। शराब के नशे में धुत्त चालक हो और तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक, तो इलाके में भगदड़ मचना लाजमी है। कुछ इसी तरह का नजारा आज पुरानी टेहरी वाईपास तिगैला पर उस समय नजर आया, जब यहां अचानक ललितपुर की ओर से तेज रफ्तार आया ट्रक यहां रखे स्टोपर को उड़ाता हुआ नो इंट्री वाले पुरानी टेहरी की ओर निकला। यह नजारा देखने वाले पुरूष और महिलाएं वहां से भागने लगे। अनियंत्रित ट्रक को देख यहां भगदड़ मच गई। ट्रक चालक शराब के नशे में था। इतना ही नहीं ट्रक में मौजूद अन्य दो और नशे में धुत्त थे। मौके पर मौजूद लोगों ने इस मामले की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक रोहित काशबानी को दी। उन्होंने तत्काल यातायात पुलिस को मौके पर भेजकर ट्रक पकड़वाया और वैधानिक कार्रवाई की। लोगों ने पुलिस अधीक्षक रोहित काशबानी की पहल और यातायात पुलिस की सक्रियता की सराहना की। कहा जा रहा है कि यदि यातायात पुलिस तत्काल मौके पर नहीं पहुंचती, तो निश्चित ही यह चालक किसी बढ़ी वारदात को अंजाम दे सकता था। शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने और शासकीय सामान को क्षति पहुंचाने के साथ ही नो इंट्री में वाहन ले जाने के मामले में यातायात पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि ट्रक को जप्त कर लिया गया है। इस मामले में न्यायालय पेश किया जाएगा।

इस संबन्ध में यातायात प्रभारी कैलाश पटैल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रोहित काशबानी के निर्देश पर की गई कार्रवाई के दौरान ट्रक चालक का डाक्टरी परीक्षण पश्चात मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि दोपहर डेढ़ बजे के लगभग एक हैबी ट्रक ललितपुर की ओर से टीकमगढ़ होते हुए प्रथ्वीपुर की ओर जा रहा था। जब यह ट्रक महेन्द्र सागर तालाब वाईपास ेसे होते हुए सागर मार्ग पर वाईपास तिगैला से गुजरा, कि उसी समय चालक के नशे में होने से उसने यहां रखे स्टोपर को ही उड़ा दिया। इतना ही नहीं मय स्टोपर को ट्रक से समेटते हुए वह यहां के पुरानी टेहरी से बस स्टेंड की ओर जाने वाले मार्ग तक घसीटता हुआ ले गया। यह नजारा देखने वालों और राहगीरों में भगदड़ सी मच गई। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर तत्काल यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जप्त किया। इस दौरान चालक अपने साथियों के साथ भागने में सफल हो गया, जिनकी तलाश की गई। उनकी खोजबीन के दौरान पुलिस को कुछ ही समय में कामयाबी मिली। इस दौरान चालक और उनके साथी इस तरह शराब के नशे में धुत्त थे, कि वह ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे और पुलिस वाहन में आते ही लेटने लगे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस उन्हें अपने साथ ला सकी। श्री पटैल ने बताया कि ट्रक चालक और अन्य साथियों का डाक्टरी परीक्षण पश्चात पुलिस ने धारा 185, 115, 112 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। बताया गया है कि नो इंट्री में वाहन को लाना, शराब के नशे में वाहन चलाना एवं तेज रफ्तार वाहन चलाने के मामले में कार्रवाई कर मामला न्यायालय पेश किया जाएगा। इस दौरान मौके पर मौजूद मुहल्लावासियों एवं राहगीरों ने यातायात पुलिस के प्रयासों की सराहना की है। श्री पटैल ने कहा कि यातायात नियमों का उलंघन करने वालों से सख्ती से निबटा जाएगा। उन्होंने चालकों से नशे में वाहन न चलाने और सडक़ पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाने के लिए कहा है। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक रोहित काशबानी के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा अब तक चलाए जा कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी देते हुए उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की भी अपील लोगों से की है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!