शहर के रेल्वे स्टेशन से जिला अस्पताल तक के अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही प्राथमिकता के साथ करें

*शेख़ आसिफ ब्यूरो खण्डवा*

*शहर के रेल्वे स्टेशन से जिला अस्पताल तक के अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही प्राथमिकता के साथ करें*

 

*विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करें*

—–

 

*आगामी 22 जनवरी को प्रस्तावित भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए आयोजित करें विभिन्न कार्यक्रम*

—–

*कलेक्टर श्री सिंह ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश*

 

 

विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करें एवं पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने सोमवार को कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। बैठक में उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदारों एवं जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश दिए कि वे ग्राम पंचायतों में जाकर नागरिकों की समस्याएं सुनें एवं उनकी समस्याओं का निराकरण करें। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्राप्त आवेदनों का सभी अधिकारी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें एवं लक्ष्य पूरा करें। साथ ही उन्होंने आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि पात्र सभी हितग्राहियों के कार्ड बनाएं जायें।

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयुष्मान कार्ड, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, पी.एम. स्वनिधि योजना सहित विभिन्न योजनाओं के आवेदनों के बारे में भी जानकारी ली। बैठक में पी.एम. विश्वकर्मा योजना की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली और निर्देशित किया कि पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया जायें। उन्होंने नगर निगम आयुक्त, एसडीएम को निर्देश दिए कि खण्डवा शहर के रेल्वे स्टेशन से लेकर बाम्बे बाजार और जिला अस्पताल तक के अवैध अतिक्रमण को प्राथमिकता के साथ हटाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आरटीओ को निर्देश दिए कि शहर के ऑटो के लाइसेंस चेक करें और जिनके पास लाइसेंस न हो उन पर चालानी कार्यवाही करें और जुर्माना लगाएं। साथ ही शहर में ऑटो निगम द्वारा चिन्हित ऑटो स्टेण्ड पर ही खड़े रहे यह भी सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि नो एन्ट्री में कोई भी भारी वाहन प्रवेश ना करें। बैठक में आरटीओ एवं खनिज विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे ओवर लोड डम्परों का तौल किया जायें और ओवर लोड होने पर उन पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही करें।

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम को निर्देश दिए कि शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोटवारों की ड्यूटी भी लगाई जायें। हर तहसील में कोटवारों के हेल्थ चेकअप के लिए शिविर आयोजित करने के भी निर्देश दिए। साथ ही कोटवारों को जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना का लाभ देने के लिए भी कहा। इसके अलावा सरकारी खर्चे पर कोटवारों की भूमि पर कुओं एवं तालाबों का निर्माण करें।

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने संबल योजना के पंजीयन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि अधिक लंबित आवेदन होने पर संबंधित नगर परिषद को नोटिस जारी करें। उन्होंने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पात्र हितग्राहियों की जो समस्याएं है उन्हें त्वरित गति से हल किया जायें। सभी जनपद सीईओ को निर्देश दिए कि अमृत सरोवर योजना के तहत निर्मित हो रहे तालाबों का निरीक्षण करें और उनकी गुणवत्ता की भी जांच करें। साथ ही उन्होंने तालाबों के केचमेंट एरियाओं को बढ़ाने के निर्देश दिए, जिससे तालाबों में जल भराव अधिक हो सके। उन्होंने जनपद सीईओ को निर्देश दिए कि वे सरपंच सचिवों की बैठक लें और गांव में जो समस्याएं हो उसे हल करने की कार्यवाही करें। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासकीय भूमि पर जिन लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा हो उसे हटाने की कार्यवाही करें।

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को प्रस्तावित भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रभात-फेरी एवं कलश-यात्रा, 22 जनवरी को मंदिरों, पवित्र नदियों, जलाशयों में दीपदान एवं प्रकाश व्यवस्था, स्थानीय कलाकारों एवं संस्थाओं के सहयोग से श्रीराम-जानकी जी से संबंधित चित्र, शिल्प, रांगोली आदि के साथ आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक परिचर्चा, नृत्य-नाटिका, भजन संध्या का आयोजन भी करें। बैठक में उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों में श्रीराम कथा सप्ताह मनाए जायें, जिसमें गायन, कथा-वाचन, रामरक्षा स्रोत, रामचरित मानस पाठ आदि पर प्रतियोगिताएँ आयोजित की जायें। प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्यमंत्री की ओर से प्रमाण-पत्र दिये जायेंगे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!