रोजाना यातायात पुलिस द्वारा कि जा रही वाहन चेकिंग से आमजन हो रहे परेशान। वाहन चेकिंग बंद करवाने कांग्रेसियो ने स्थानीय घंटाघर चौक पर किया धरना प्रदर्शन

 

ब्रजेश पाटिल हरदा

रोजाना यातायात पुलिस द्वारा कि जा रही वाहन चेकिंग से आमजन हो रहे परेशान। वाहन चेकिंग बंद करवाने कांग्रेसियो ने स्थानीय घंटाघर चौक पर किया धरना प्रदर्शन। कांग्रेसियों ने धारणस्थल पर रामधुन गाकर किया प्रदर्शन। वाहन चेकिंग बंद नहीं होने पर कांग्रेस विधायक डॉ रामकिशोर दोगने ने आमरण अनशन कि दी चेतावनी।

लंबे समय से शहर के चारो ओर चल रही वाहन चेकिंग से आमजन को परेशान होना पड़ रहा है। रोजाना गांव के गरीब मजदूर वर्ग के लोग डॉक्टर के पास आते हैं या किसी अन्य कर से शहर आते हैं उन्हें सबसे पहले चेकिंग का सामना करना पड़ता है। जिससे उन्हें 200 से लेकर 500 रूपये तक देना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी गरीब वर्ग के लोगो कक उठाना पड़ती है बड़े लोग नेताओ से बात करवा देते है छोटे लोग किससे बात करवाए। शहर मे वाहन चेकिंग से आमजनों को हो रही परेशानी को देखते हुए कांग्रेसियों द्वारा स्थानीय घंटाघर पर धरना प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस विधायक डॉ रामकिशोर दोगने जा कहना है कि वाहन चेकिंग से आमजन परेशान हो रहे है यदि। पुलिस वाले सिर्फ पैसे वसूलने के लिए चेकिंग करते है, रोजाना शहर मे से रेत के ओवरलोड डंपर निकल रहे हैं इनकी चेकिंग क्यों नहीं करते हैं। वाहन चेकिंग से आमजनों को हो रही परेशानी के जिम्मेदार सिर्फ कलेक्टर एसपी है। यदि जल्द वाहन चेकिंग बंद नहीं कि गई तो हम आमरण अनशन भूख हड़ताल करेंगे

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!