प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर चल रहे श्रमदान स्वच्छता अभियान के अंतर्गत निगम प्रशासन द्वारा भवानी माता मंदिर क्षेत्र में किया गया श्रमदान

लोकेशन,खण्डवा,एमपी

रिपोर्ट शेख़ आसिफ़

मोबाइल,9770050740

 

*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर चल रहे श्रमदान स्वच्छता अभियान के अंतर्गत निगम प्रशासन द्वारा भवानी माता मंदिर क्षेत्र में किया गया श्रमदान,*

 

*माताजी के मंदिर में महापौर ने सफाई कर पोछा लगाकर उपस्थित जनों को स्वच्छता की दिलाई शपथ,*

 

एंकर,भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में संघर्ष और तपस्या के बाद 500 वर्ष पश्चात भगवान राम लला अपने मुख्य स्थान पर 22 जनवरी को भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं, पूरे देश में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्साह है, और पूरे देश में लगातार कार्यक्रम चल रहे हैं ,समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 14 जनवरी से 22 जनवरी तक देश के सभी मंदिरों, ऐतिहासिक धरोहरों, तीर्थ स्थलों पर विशेष सफाई अभियान के साथ विशेष सज्जा करने का अनुरोध किया गया है।

 

वी:ओ: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के अनुरोध पर जिला मुख्यालय खंडवा में भी महापौर अमृता अमर यादव निगम आयुक्त नीलेश दुबे के मार्गदर्शन में नगर निगम प्रशासन द्वारा 14 जनवरी से 22 जनवरी तक खंडवा के मंदिरों ,कुंडो एवं ऐतिहासिक धरोहरों पर विशेष स्वच्छता श्रमदान अभियान चलाया जा रहा है, सुनील जैन ने बताया कि 15 जनवरी मकर संक्रांति सोमवार को नगर निगम प्रशासन द्वारा भवानी मंदिर एवं आसपास के क्षेत्र की विशेष सफाई की गई, महापौर अमृता अमर यादव ने मंदिर प्रांगण में जहां झाड़ू लगाकर सफाई की वही मंदिर परिसर में पोछा भी लगाया,श्री राम मंदिर में स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर नगरीय क्षेत्रों में 14 से 22 जनवरी प्रतिदिन की जाने वाली गतिविधियों मे भवानी माता मंदिर मे विशेष सफाई अभियान कर श्रमदान किया गया एवं महापौर श्रीमती यादव द्वारा उपस्थित जनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई, भवानी माता से गौशाला चौराहा दादाजी बायपास पर विशेष अभियान के तहत सफाई कार्य कर दो ट्रॉली कचरा एकत्र किया गया, एवं सफाई उपरांत मंदिर प्रांगण में रंगोली बनाई गई साथ ही रैली निकालकर स्वच्छता संदेश दिया गया, मंगलवार को गौतम नगर स्थित सूरज कुंड मंदिर परिक्षेत्र में स्वच्छता श्रमदान अभियान चलाया जाएगा, सोमवार श्रमदान के इस कार्यक्रम में महापौर अमृता अमर यादव आयुक्त नगर पालिका निगम नीलेश दुबे , उपायुक्त प्रदीप जैन , क्षेत्रीय पार्षद राम गोपाल शर्मा, आशीष चटकेले, समाजसेवी सुनील जैन, झोन प्रभारी भुवन श्रीमाली , झोन प्रभारी मनीष पंजाबी, झोन प्रभारी सखाराम भट्ट, क्षेत्रीय वार्ड प्रभारी एवं आई ई सी टीम के सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!