खंडवा पुलिस अधीक्षक बिरेंद्र सिंह के सहयोग से सभी समाज के प्रतिनिधि व धर्मगुरु समेत सामाजिक कार्यकर्ता एवं विभागीय लोगों ने लिया भाग

“पोषण अभियान पर जन संवाद” पुलिस विभाग पंचायती राज संचनालय
एवं महिला बाल विकास ने आयोजित किया जनसहभागी संवाद
– यूनिसेफ मध्यप्रदेश के प्रतिनिधियों ने बताए कुपोषण के कारण
– खंडवा पुलिस अधीक्षक बिरेंद्र सिंह के सहयोग से सभी समाज के प्रतिनिधि व धर्मगुरु समेत सामाजिक कार्यकर्ता एवं विभागीय लोगों ने लिया भाग
खंडवा।। बुधवार 10 जनवरी को पुलिस विभाग के पुलिस कंट्रोल रूम में पंचायती राज संचाननालय, महिला एवं बाल विकास के सहयोग से यूनिसेफ मध्यप्रदेश ने पोषण अभियान पर जनसहभागी संवाद का आयोजन कीया गया। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि यूनिसेफ मध्यप्रदेश के कम्युनिकेशन स्पेशलिस्ट अनिल गुलाटी ने पुलिस विभाग को इस पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी समाज के प्रतिनिधियों एवम धर्मगुरुओं का स्वागत किया। उन्होंने बताया की कुपोषण दूर करने में समाज की सहभागिता का क्या महत्व है। एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी ने कहा की पुलिस समाज में हर तरह की व्यवस्था को बनाने में सहयोग के लिए उपस्थित है।
यूनिसेफ मध्यप्रदेश की पोषण विशेषज्ञ पुष्पा अवस्थी ने उपस्थित प्रतिभागियों को पोषण की जांच और उससे जुड़ी बारीकियों से अवगत कराया। अंत में उन्होंने सभी का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने समाज, समिति और धर्म समुदायों में पोषण को लेकर जागरूकता लाने में योगदान दें। संवाद में जनप्रतिनिधियों ने कैंप आयोजित करने के साथ साथ इस बात पर भी सहमति जताई कि लोगों में जागरूकता लाने के लिए जनसहभागिता बेहद जरूरी है। उन्होंने आश्वस्ति दी कि वे इसमें अपना योगदान अवश्य देंगे।
संवाद में महिला एवं बाल विकास के असिस्टेंट डायरेक्टर विक्रांत दामले सभी से आहवान किया कि सितंबर माह में वृहद रूप से चलाए जा रहे कृमि नाशक अभियान में सहभागी बने जिस तरीके से पोलियो उन्मूलन हुआ इस तरीके से कुपोषण का भी उल्मूलन समाज की सहभागिता से विभाग सफल होगा।
इस अवसर पर अलग-अलग प्रतिभागियों की जिज्ञासा एवं पोषण से संबंधित प्रश्नों के प्रति उत्तर भी यूनिसेफ प्रतिनिधियों ने दिए। कार्यक्रम में पुलिस विभाग से एसडीओपी अनिल सिंह चौहान, थाना प्रभारी राठौर, अशोक सिंह, समाजसेवी सुनील जैन रणवीर चावला अनिल भारती अकरम जाटू पार्षद कादरीजी सहित सामाजिक कार्यकर्ता आदि भी उपस्थित रहे।










Leave a Reply