महापौर ने ली जल एवं राजस्व विभाग की संयुक्त बैठक,निगम सीमा में समस्त अवैध नल कनेक्शनों को किया जायेगा वैध

शेख़ आसिफ़ ब्यूरो खण्डवा

महापौर ने ली जल एवं राजस्व विभाग की संयुक्त बैठक,निगम सीमा में समस्त अवैध नल कनेक्शनों को किया जायेगा वैध,

 

 

मात्र 2850/- रूपये में वैध होेगा अवैध नल कनेक्शन ,,महापौर अमृता यादव,,

 

खंडवा, शहर का विकास निगम द्वारा शहर के उपभोक्ताओं से प्राप्त करो के माध्यम से ही किया जाता है,

निगम द्वारा समय-समय पर उपभोक्ताओं को अधिकार में छूट देकर वर्षों से लंबीत करो को भरने की छूट प्रदान की जाती है, मंगलवार को नगर निगम सभागृृृृृृृृृृृृृृृह मेें महापौर अमृता अमर यादव ने नगर निगम के राजस्व एवं जल विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संयुक्त बैठक आहूत कर शहर के राजस्व करो की जानकारी प्राप्त कर अवैध नल कनेक्शनों पर कार्यवाही कर, उन्हें वैध किये जाने का निर्णय लिया । समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया बैठक मेें जल वितरण विभाग के अध्यक्ष राजेश यादव, राजस्व विभाग केे अध्यक्ष सोेमनाथ काले भी उपस्थित हुये। बैठक में तय किया गया कि शहर केे अवैध नल कनेक्शनों को वैध किये जाने हेतु राजस्व विभाग एवं जल विभाग के कर्मचारियों का एक संयुक्त दल तैयार कर, वार्ड स्तर पर निरीक्षण मौके पर ही अवैध नल कनेक्शनों पर कार्यवाही उन्हें वैध किये जाने की कार्यवाही करेगा। वैध कियेे जाने पर लगनेे वाले अधिभार पर कनेक्शनधारी कोे छुट दी जायेगी। अवैध कनेक्शनधारियों को इस हेतु 07 दिवस की अवधि का सूचना पत्र भी जारी किया जायेेगा, मात्र 2850/-रूपये मेें अवैध नल कनेक्शन को वैध किया जायेेगा। निर्धारित समयावधि केे पश्चात अवैध नल कनेक्शनों को सख्ती से काटा जायेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस कार्य हेतु शहर मेें मुनादी कराई जायेगी। एवं समस्त डोर टुु डोर कचरा लेने वाले वाहनों पर भी इसका प्रचार प्रसार किया जायेगा। बैठक में माननीय महापौरजी ने समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे संपत्तिकर, जलकर, की वसूली सख्ती से करें। बैठक में शहर में पाईप लाईनों के लीकेज तत्काल सुधारे जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। एवं लीकेज ठेकेदार के कार्य पर असंतोष प्रकट कर, उनके कार्य मेें सुुधार करवाये जाने केे निर्देश भी दिये गये। बैठक में उपायुक्त सचिन सिटोलेे, प्र.कार्यपालन यंत्री जल श्रीमती वर्षा घिघोडे,प्रभारी राजस्व हरिष दुबे, अशोक तारे, उपयंत्री श्री संजय शुक्ला, राजेश गुप्ता, प्रशांत पाचारे, श्री इंदरसिंग मंडलोई ,प्रेम यादव, हरीशंकर मिश्रा, राजेश बकोरिया, वसीम खान,सहित राजस्व एवं जल विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!