लियो व लायन्स क्लब खण्डवा ने यातायात विभाग के साथ निकाली यातायात जागरूकता रैली,यातायात नियमों के पालन हेतु दीलाई गई शपथ

शेख़ आसिफ़ ब्यूरो खण्डवा

लियो व लायन्स क्लब खण्डवा ने यातायात विभाग के साथ निकाली यातायात जागरूकता रैली,यातायात नियमों के पालन हेतु दीलाई गई शपथ,

खण्डवा। पूरे देश के साथी हमारे जिले में भी सड़क दुर्घटनाओं पर यदि हम नजर मारे तो यातायात के नियमों का पालन नहीं होने से ही दुर्घटनाएं हो रही है, यातायात नियमों के पालन से ही हम सुरक्षित रह सकते हैं सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों के अंतर्गत ही अपने वाहन चलाना चाहिए, प्रतिवर्ष अनुसार यातायात विभाग द्वारा इस वर्ष भी यातायात जागरूकता पखवाड़े का आयोजन किया गया है, जिसके तहत मंगलवार को यातायात विभाग एवं लायंस क्लब खंडवा एवं लियो क्लब खंडवा के सदस्यों के साथ यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, समाजसेवी नारायण बाहेती व सुनील जैन ने बताया कि डी एस पी यातायात आनंद सोनी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश रघुवंशी, रक्षित निरीक्षक अरविंद दांगी,थाना प्रभारी कोतवाली,बलराम राठौड़ ,बृजभूषण हिरवे, पदम नगर थाने से अशोक चौहान थाना प्रभारी उपस्थित रहे। यातायात से थाना प्रभारी धूलचंद डोडियार, सूबेदार नितिन निंगवाल ,सउनी विश्वास वानखेडे एवम थानों का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।यातायात जागरूकता रैली को पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर प्रारम्भ किया। यातायात रैली में यातायात विभाग के साथ ही लियो व लायन्स क्लब खण्डवा के सदस्यों ने उपस्थित रहकर लोगो को यातायात नियमो की जानकारी देकर जागरूक किया।जागरूकता रैली में लायन्स इमेज बिल्डिंग डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन नारायण बाहेती, रीजन चेयरमेन राजीव शर्मा,लायन्स क्लब खण्डवा के अध्यक्ष राजीव मालवीय, सचिव घनश्याम वाधवा,कोषाध्यक्ष मधुबाला शेलार, उपाध्यक्ष आशा उपाध्याय,वीना आठोत्रा, समाजसेवी सुनील जैन,निशा अग्रवाल,बी आर तिरोले,लियो क्लब खण्डवा के अध्यक्ष अर्पित बाहेती,सचिव अभिषु शर्मा,कोषाध्यक्ष सुमित परिहार ,उपाध्यक्ष शिवम जायसवाल,राजन बहेल, लायन्स व लियो सदस्य उपस्थित रहे। रैली में सभी वाहन चालक व पीछे बैठने वाले ने हेलमेट लगाए व हाथ मे यातायात नियम के सन्देश युक्त पट्टिका लेकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः पुलिस कंट्रोल रूम में समाप्त हुई।इस अवसर पर डी एस पी आनंद सोनी ने सभी को यातायात नियमो के पालन की शपथ दिलाई।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!