शेख़ आसिफ़ ब्यूरो खण्डवा
खण्डवा के संगीत व कला प्रेमियो ने किया मंत्री विजय शाह का सम्मान
सांस्कृतिक आयोजन में कला प्रेमियो ने संगीत से किया मंत्रमुग्ध।

खण्डवा।।शहर के संगीत व कला प्रेमियों द्वारा मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह का सम्मान किया गया।आयोजक प्रदीप जैन व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि शाह जी को मध्यप्रदेश के नए मंत्री मण्डल में पुनः जनजातीय विभाग के मंत्री बनाये जाने पर कला प्रेमियो का उत्साहवर्धन हुआ। संगीत व कला व किशोर प्रेमी विजय शाह द्वारा किशोर अलंकरण समारोह जो भोपाल में होता था उसे किशोर दा की जन्मभूमि खण्डवा में लाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। शाह जी द्वारा कोरोना काल मे भी कल प्रेमियो की समस्याओं का तत्काल निराकरण कर सहयोग प्रदान किया।संगीत और कला के क्षेत्र में खण्डवा को सदैव प्राथमिकता देने के कार्यो से सभी कला प्रेमियो में गहरी छाप छोड़ी है।उनकी इन उपलब्धियों को देखते हुए विजय शाह जी के सम्मान हेतु कला प्रेमियो द्वारा शहर के निजी परिसर में एक सांस्कृतिक संगीतमय आयोजन किया गया। आयोजन में शहर के गायक जो गायन के क्षेत्र में खण्डवा को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित कर रहे हैं।उन्होंने अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजन में विधायक कंचन तनवे के साथ ही कला प्रेमी व गणमान्यजन उपस्थित हुए। कलाकार व अनाउंसर प्रदीप जैन ,मंगलेश शर्मा, विवेक दीक्षित, यशु पूर्वे, मनोज जोशी, तोरल बख्शी, अदिति , एकांकी चिराड, योगेश गदले, मनोज लाड़, दीपक जोशी ,सुनील सकरगाये,अनुज उपाध्याय ने उपस्थित रहकर शानदार प्रस्तुति दी। ने सभी का आभार माना।










Leave a Reply