शेख़ आसिफ़ ब्यूरो खण्डवा
जीआरपी स्थापना दिवस के अवसर पर मनाया गया रेलयात्री सुरक्षा सप्ताह

खंडवा।। खंडवा जंक्शन रेलवे स्टेशन स्टेशन पर जीआरपी थाना द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह 2 जनवरी से 8 जनवरी तक मनाया गया। समाजसेवी सुनील जाना बताया कि यात्रियों की सुरक्षा हेतु सुरक्षा सप्ताह के तहत प्रथम दिवस जीआरपी के संबंध में जन जागरूकता का अभियान चलाया गया। दूसरे दिन महिला यात्रियों की सुरक्षा के संबंध में महिलाओं से ऐप डाउनलोड करवाया गया। तृतीय दिवस वृद्धजान एवं दिवयांगजनों की सुरक्षा एवं सुविधा, चतुर्थ दिवस रेल सुरक्षा समिति के सदस्यों का सम्मान किया गया। पांचवें दिवस रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह का प्रचार प्रसार रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों के मध्य पम्पलेट वितरित कर किया गया। छठवें दिवस मेडिकल कैंप के तहत यात्रियों की चिकित्सा डॉक्टर शरद हरणे द्वारा की गई। वहीं सातवें दिवस रेल सुरक्षा दिवस के संबंध में मीडिया कर्मियों से प्रेस वार्ता के दौरान चर्चा की गई। एक्सप्रेस वार्ता के दौरान थाना प्रभारी परिहार एएसआई अन्नीलाल, एएसआई अनन्त राम, एएसआई रामाश्रय, हेड कांस्टेबल संध्या, हेड कांस्टेबल कैलाश चंद, अनुप जाट आदि सहित अनेक सुरक्षा कर्मी उपस्थित थे।










Leave a Reply