नारायण नगर मे चल रहे श्रीमद्भागवत, सप्ताह बानयज्ञ के प्रथम दिवस में वृन्दावन से पधारे कथा प्रवक्ता पं. वनवारी

शेख़ आसिफ ब्यूरो खण्डवा
नारायण नगर मे चल रहे श्रीमद्भागवत, सप्ताह बानयज्ञ के प्रथम दिवस में वृन्दावन से पधारे कथा प्रवक्ता पं. वनवारी उपमन्युजी जी ने कहा कि भाग ज्ञान वैराग्य और भक्ति कि कथा प्रवण कराई एवं भागवत श्रवण से समस्त पाप दूर होकर सारे मनोरथ पूर्ण होते हैं। सुन्दर भजनों को श्रवण कर सभी श्रोता मुग्ध हो गये। संस्कृति एवं संस्कार की रक्षा के लिये सत्संग परम आवश्यक है।
स्वागत अनार बिह राठोड मानी लाल जागिर अरुण भट. सरी चौबे पाल अर्जुन डोगर प्रेमलिन श्यामद मोन्टी बोराची प- आनंद उपाध्याय, सुरेश राठार










Leave a Reply