शेख़ आसिफ़ ब्यूरो खण्डवा
नारायण नगर में कथा स्थल का भूमि पूजन पंडित सुधीर शास्त्री एवम पंडित मनोज शर्मा के द्वारा विधिवत कराया गया संपन्न,विजय पाराशर एवं रंजीत जांगिड़ ने दी जानकारी।

नारायण नगर माता चौक पर 19 दिसंबर 2023 से आयोजित होने वाली श्रीमद्भागवत कथामृत महोत्सव के लिए आज नारायण नगर में कथा स्थल का भूमि पूजन पंडित सुधीर शास्त्री एवम पंडित श्री मनोज शर्मा जी के द्वारा विधिवत संपन्न कराया गया। विजय पाराशर एवं रंजीत जांगिड़ ने बताया कि कथा तृतीय वर्ष में प्रवेश करेगी। कथा का वाचन प. बनवारी भाई उपमन्यु जी वृंदावन धाम के द्वारा किया जायेगा। भूमि पूजन में एस बी सिंगल, संती चौबे, संजय डोंगरे, राजकुमार राठौर सहित कॉलोनी के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।










Leave a Reply