*पैसे के लेनदेन में चली गोली : डॉक्टर के एक कान के पास लगी और दूसरे कान के पास से बाहर निकली

गुना जिले के बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पैसे के लेनदेन में गोली चलने से एक डॉक्टर के कान के पास लगी और दूसरे कान के पास से बाहर निकल गई। डॉक्टर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।मिली जानकारी के अनुसार बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम छीपोन निवासी डॉ राजू धाकड़ को सरखो निवासी धनराज धाकड़ से रुपए चाहिए थे। इन्हीं रूपयों को लेने के लिए राजू धाकड़ धनराज धाकड़ के पास पहुंचे तो वहां पर कंबल ओढ़ कर बैठे व्यक्ति ने डॉक्टर पर गोली चला दी। गोली डॉक्टर के कान के पास लगी जो दूसरे कान से बाहर निकल गई। घायल अवस्था में डॉक्टर को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।










Leave a Reply