*गुरुग्राम पुलिस ने गुना से पकड़ा पारदी गैंग का *सरगना,पत्नी भी गिरफ्तार, था 50 हजार का इनाम*

*प्रदीप शर्मा गुना*
जिला गुना के रहने वाले सुलोचना पारदी व 60 वर्षीय मन्ना सिंह पारदी को अवैध हथियार सप्लाई के मामले में पारदी गैंग का सरगना मन्ना सिंह गुरुग्राम पुलिस का वांछित था। जिसे गुरुग्राम पुलिस ने गुना में रेड कर पत्नी संग गिरफ्तार किया है। हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस की क्राइम यूनिट सेक्टर-39 की टीम ने पारदी गैंग के सरगना को गुना से पत्नी सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी पर 50 हजार रुपए का इनाम था। एसीपी क्राइम वरुण दहिया की माने तो गुरुग्राम में लगातार हो रही अवैध रूप से हथियारों की सप्लाई के मामले में पुलिस को वांछित मन्ना सिंह की तलाश थी। सेक्टर-39 की क्राइम यूनिट को मध्यप्रदेश भेजा गया था। जहां से टीम ने पति-पत्नी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपियों की पहचान मध्यप्रदेश के जिला गुना के रहने वाले सुलोचना व 60 वर्षीय मन्ना सिंह के रूप में हुई है।
दरअसल गुरुग्राम पुलिस ने गुरुग्राम के ज्योति पार्क से सन्नी नामक युवक को अवैध रूप से हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि हथियार मध्यप्रदेश के रहने वाले मन्ना सिंह ने उपलब्ध करवाया था, जो कि अवैध रूप से हथियारों की सप्लाई किया करता है। पुलिस टीम जब मध्यप्रदेश पहुंची और दबिश दी तो मन्ना सिंह और सुलोचना दोनों पुलिस के हाथ लग गए।सुलोचना पर गुरुग्राम में हत्या के दो और चोरी के छह मामले दर्ज हैं। इसी तरह मन्ना सिंह पर हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, चोरी व शस्त्र अधिनियम के 16 केस मध्य प्रदेश में व हत्या के प्रयास में चोरी के 5 केस उत्तर प्रदेश में दर्ज हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा आरोपी पर 50000 का इनाम घोषित किया हुआ है। आरोपी पारदी गैंग का सदस्य है जो हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, मारपीट, डकैती जैसी वारदातों में सक्रिय है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से दर्ज मामलों में पूछताछ कर सबूत जुटाने का प्रयास करेगी।










Leave a Reply