ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन

सशस्त्र सेना झण्डा निधि में अंशदान देकर सेना की त्याग और सेवा की उत्कृष्ट परम्परा के सहयोगी बन करें गौरव का अनुभव
नागरिकों से जिला सशस्त्र सेना झण्डा निधि में अंशदान देकर सहयोग करने की अपील
रायसेन प्रति वर्ष 07 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक सशस्त्र सेना झण्डा दिवस सप्ताह मनाया जाता है। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस, प्रति वर्ष हमें ऐसा स्वर्णिम अवसर प्रदान करता है जब हम भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों के कल्याण के लिए उदारतापूर्वक आर्थिक सहयोग देकर सेना की त्याग और सेवा की उत्कृष्ट परम्परा के सहयोगी बनने के लिए गौरव का अनुभव कर सकते हैं। यह बात कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे ने जिले के नागरिकों से जिला सशस्त्र सेना झण्डा निधि में अंशदान देकर सहयोग करने की अपील करते हुए कही। इसके साथ ही उन्होंने सभी जिला अधिकारियों, कार्यालय प्रमुखों को भी सशस्त्र सेना झण्डा निधि में सहयोग राशि जमा कराने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि झण्डा दिवस निधि में दान की गई राशि आयकर अधिनियम-1961 की धारा-297 (2)(क) के अन्तर्गत आयकर से मुक्त है। यह राशि चैक या बैंक ड्राफ्ट के जरिये ‘‘जिला सशस्त्र सेना झण्डा दिवस निधि भोपाल‘‘ के नाम से बनवाकर अथवा कलेक्टर कार्यालय रायसेन में स्थापित सीसीबी की बैंक ब्रांच में संधारित खाता क्रमांक 165003040798 में राशि जमा कराई जा सकती है। उल्लेखनीय है कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य भारतीय शस्त्र सेनाओं के जो जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए हैं उनका पुण्य स्मरण करना तथा सैनिकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लिए धनराशि एकत्र करना हैं। इस धनराशि का उपयोग शहीद सैनिकों के आश्रित परिजनों, विकलांग सैनिक, भूतपूर्व सैनिक को उपचार, छात्रवृत्ति, स्वरोजगार, सिलाई, कड़ाई एवं अन्य तरह से आर्थिक सहायता के लिए किया जाता है।










Leave a Reply