ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन

जल बिहार करने शहर में चलसमारोह के रूप में निकले लड्डू गोपाल, स्वागत में बरसाए आस्था श्रद्धा के फूल,श्रद्धालुओं पूजन आरती प्रसाद चढ़ाया
रायसेन जिले सिलवानी नगर में ठाकुर जी के विमान में बिठाकर भगवान को नगर भ्रमण किया।
सिलवानी नगर में – हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी डोल ग्यारस पर हिंदू उत्सव समिति सिलवानी के तत्वाधान में डोल का पर्व धूम-धाम से मनाया गया। इस दौरान विशाल विमान चल समारोह निकाला गया। जिसमें नगर मंदिर के 02 विमान शामिल हुए। इस दौरान श्रद्धालु नाचते गाते हुए चल रहे थे। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने भगवान की आरती की और प्रसाद चढ़ाया। जमानिया पूरा स्थित श्रीराम जानकी मंदिर से दोपहर के समय प्रारंभ हुआ। जहां से नगर के मुख्य मार्ग होते हुए बजरंग चौराहा पहुंचा जहां रूककर एक घंटे तक भजन कीर्तन किया गया। इसके बाद पुनः
जमानिया पूरा स्थित श्रीराम जानकी मंदिर पहुंचा जहां भगवान को जल विहार कराया गया एवं सामूहिक संध्या आरती की गई। इसके बाद प्रसाद वितरण के साथ जुलुस का विसर्जन हुआ तथा सभी विमान अपने अपने मंदिरों की और प्रस्थान कर गए।
जुलूस में बड़े संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।










Leave a Reply