ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन

भोपाल के भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ से लौट रही बस जाखा पुल सिलपुरी गांव के बीच पलटी, 14 लोग घायल,घायलों का हालचाल जानने स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी जिला भाजपा उपाध्यक्ष राकेश तोमर अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचे जिला अस्पताल
रायसेन जिले से 315 चार पहिया वाहन, 105 बस सहित कई दो पहिया वाहनों से हजारों कार्यकर्ता जंबूरी ग्राउण्ड भोपाल पहुँचे
*एंकर* रायसेन।जंबूरी मैदान भोपाल में आयोजित महाकुंभ से सिलपुरी गांव लौट रही लोगों से भरी एक यात्री बस अनियंत्रित होकर खेत की खंती में पलट गई। इस सड़क हादसे में चौदह लोगों को चोटें आईं।सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इन घायलों का इलाज सही तरीके से कराने और हालचाल जानने खुद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी जिला अस्पताल पहुंचे।डॉक्टरों को घायलों का इलाज करने के लिए हिदायत दी।कोतवाली पुलिस ने बताया कि यह यात्री बस भोपाल से रायसेन तहसील के सिलपुरी गांव लौट रही थी ।तभी जाखा पुल के पास हादसे का शिकार हो गई।सड़क दुर्घटना शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है। बस में करीब 40 कार्यकर्ता बैठे हुए थे।बस पलटते ही चीख पुकार मच गई। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस में सवार बीजेपी बकार्यकर्ताओं को बाहर निकाला।इसके बाद घायलों को तत्काल इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से पुलिस और ग्रामीणों ने जिला अस्पताल भिजवाया।
भोपाल के जंबूरी मैदान में सोमवार को हुए भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ को पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया था।इसके बाद भोपाल से लौट रही कार्यकर्ताओं से भरी एक बस पलट गई। घटना शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है। बस में करीब 40 कार्यकर्ता बैठे हुए थे।भोपाल से सिलपुरी गांव लौट रही थी यात्री बस।
बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गए थे…
रायसेन जिले से 315 चार पहिया वान, 105 बस सहित कई दो पहिया वाहनों से हजारों कार्यकर्ता सोमवार की सुबह भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने गए थे।घायलों का कहना है कि बस चालक शराब के नशे में धुत्त था।भोपाल में चालक ने छक्क कर शराब का नशा किया था।ड्राइवर बस को स्पीड से मोड़ते समय बस अनियंत्रित हो गई।यह सड़क हादसा घटित हो गया।कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वापस लौटते समय रायसेन जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर जाखा पुल के पास सिलपुरी गांव की तरफ मोड़ते समय बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही चीख पुकार मच गई। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस में सवार कार्यकर्ताओं को बाहर निकाला।
बस का ड्राइवर मौके से फरार…..
थाना कोतवाली टीआई मनोज सिंह ने बताया कि घटना के बाद से ही बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। अस्पताल में इलाज करा रहे भाजपा बकार्यकर्ताओं ने बताया कि रोड पर एक बोलेरो खड़ी थी। उसे बचाने के चक्कर में बस के पहिए रोड से नीचे उतर गए और बस अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डा. अनिल ओढ़ ने बताया कि अस्पताल में लगभग 14 घायल पहुंचे हैं जिनका उपचार किया जा रहा है इस घटना में ज्यादा गंभीर चोटे नहीं लगी हैं।
जिले से 25 हजार लोगों को ले जाने का था लक्ष्य…
भोपाल में हुए इस कार्यकर्ता महाकुंभ में रायसेन जिले से 25 हजार लोगों को भोपाल ले जाने का लक्ष्य था। जिसके लिए 100 से ज्यादा बसें अधिग्रहित की गई थीं। बसें नहीं मलने से बस स्टैंड पर यात्रियों को भी परेशानी हुई। ज्यादातर बसें शाम को ही वापस लौटीं। जिले की हर विधानसभा से 6 हजार कार्यकर्ता ले जाने की तैयारी की गई थी।










Leave a Reply