करणी सेना ने उदयपुरा थाने का घेराव किया:मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध कर दिखाए काले झंडे ने पुलिस ने किया था कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन
रायसेन जिले के उदयपुरा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कृषि उपज मंडी में चिंकी। बौरास बैराज उद्वहन सिंचाई योजना के भूमिपूजन समारोह के बाद हेलीपैड जाते वक्त सीएम चौहान के वाहनों को रोककर नारेबाजी करते हुए काले झंडे दिखाए।करणी सेना द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन और काले झंडे दिखाने पर उदयपुरा पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया था। इसी के विरोध में दोपहर को करणी सैनिकों के समर्थन में संगठन के अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह हमेशा झूठी घोषणाएं करते हैं।इसीलिए वह घोषणावीर मुख्यमंत्री बन चुके हैं।प्रदेश में साढ़े6 हजार से ज्यादा वादे झूठी घोषणाएं कर चुके हैं।जबकि मप्र सरकार का खजाना खाली पड़ा है।










Leave a Reply