मतदाता के मुद्दे: जिन मुद्दों को लेकर चुनाव का किया था बायकॉट, वे अभी भी बरकरार,फिर चुनाव, फिर वही मुद्दे, फिर विधानसभा चुनाव का कॉलोनी वासियों द्वारा मतदान का करेंगे बहिष्कार

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

 

लोकेशन रायसेन

मतदाता के मुद्दे: जिन मुद्दों को लेकर चुनाव का किया था बायकॉट, वे अभी भी बरकरार,फिर चुनाव, फिर वही मुद्दे, फिर विधानसभा चुनाव का कॉलोनी वासियों द्वारा मतदान का करेंगे बहिष्कार

 

रायसेन।आगामी मिशन विधानसभा 2023 चुनाव के लिए राजनीतिक दलों की तैयारी अंतिम चरण में है। नए-नए चुनाव पूर्व सामने मुद्दे आ रहे हैं। वहीं जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों द्वारा तमाम वादे और दावे भी किए जा रहे हैं। लेकिन मतदाताओं के नजरिए से देखा जाए तो उनके अपने मुद्दे हैं, जो बरसों से वैसे ही चले आ रहे हैं। जिले में पिछले विधानसभा चुनाव ,विस उपचुनाव 2022 में कुछ स्थानों पर स्थानीय मुद्दों को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा की थी।नगर पालिका परिषद चुनाव में वीआईपी कालोनी भारत नगर वार्ड 4 के रहवासियों द्वारा मतदान वाले दिन जब वे वोट डालने नहीं पहुंचे तो प्रशासनिक अधिकारियों और नेताओं ने उनकी मांग पूरी करने आश्वासन दिया था। आइए, जानें क्या थे वे मुद्दे और अब उनकी स्थिति क्या है।हालांकि नगर पालिका परिषद रायसेन में अवैध कॉलोनियों को वैध कराने की प्रक्रिया फाइलों से वैध कराने की प्रक्रिया शायद आगे नहीं बढ़ी है।रायसेन शहर की 57 अवैध कॉलोनियों को वैध कराने की प्रक्रिया होनी है।जबकि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे की विशेष पहल पर वीआईपी कॉलोनी और भारत नगर कालोनी वार्ड 4 फेस 1,2 को वैध कराने की फाइल नगर पालिका परिषद रायसेन को भेजी गई है।लेकिन सूत्रों से यह प्रक्रिया फिलहाल ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है।नपा के सब इंजीनियर आशुतोष सिंह से जब इन दोनों कॉलोनियों के वैध कराने की प्रक्रिया की जानकारी के बारे में मीडियाकर्मियों ने पूछा तो उन्होंने गोलमाल सा जबाव दिया।

रायसेन शहर हो या गांव। चाय की दुकान हो या चौपाल। हर जगह बस एक ही चर्चा, कौन पार्टी से कौनसा होगा प्रत्याशी। किसको देंगे वोट। क्षेत्र की समस्याओं और मुद्दों पर बहसबाजी। इस तरह के नजारे रात सुबह शाम चौपालों में दिखाई देने लगी हैं। जनता में पूर्व के मुद्दों और समस्याओं का निराकरण न होने पर फिर से वनाराजगी छाई जाने लगी है। इसके चलते बैनर और पोस्टरों की राजनीति गांव-गांव में शुरू हो गई है। उनका कहना है कि पांच साल पहले जो प्रत्याशी हमें मूलभूत सुविधाएं दिलाने का आश्वासन देकर वोट ले गए थे।उन्होंने हमारी सुध नहीं ली। जनता इन मुद्दों को लेकर पूर्व की तरह इस बार भी विधानसभा वचुनाव बहिष्कार करने की तैयारी में जुट गई है।जनपद पंचायत साँची की ग्राम पंचायत मेढ़की के तहत आने वाले भोई कालोनी बेसर और बहेड़िया गांव सालों से सड़क विहीन श्मशान घाट बगैर टीनशेड के हैं।कलेक्टर की जनसुनवाई में इन परेशान महिलाएं युवा पुरुष एकत्रित होकर आवेदन देने पहुंचे।उन्होंने अफसरों सहित जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध नाराजगी व्यक्त करते हुए यह बयान किया कि रोड़ नहीं….. तो वोट नहीं।इसके बावजूद जिम्मेदार लोगों की कुंभकर्णी नींद अभी तक खुली नहीं हैं।

पांच साल निकल गए आश्वासन में…. साँची विस क्षेत्र की 11 ग्राम पंचायतों के 45 गांवों के लोगों में भारी नाराजगी है। इसकी वजह है कि पिछले विस उपचुनाव 2022 के कस्बा सांचेत में सभा हुई थी ।जिसमें स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी की मौजूदगी में पुल निर्माण व तालाब के निर्माण कराने की घोषणा की थी, लेकिन इनका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि तालाब बन जाते हैं तो 6 पंचायतों के करीब 60 से 70 गांवों को रबी सीजन में सिंचाई के रूप में पानी उपलब्ध हो सकता है।सांचेत के आसपास दर्जनों छोटे छोटे सडक विहीन हैं।लोगों की शिकायतों के बावजूद पक्की सड़कों से उन गांवों को जोड़ा नहीं जा सका है।इसी तरह ग्राम पंचायत चिलवाहा के महूआखेड़ा गांव के ग्रामीणजनों को देश की आजादी के 7 दशक से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पक्की सड़क से महरूम हैं।

उन्होंने कहा कि हमने पूर्व सरपंच हरि विश्वकर्मा की उपस्थिति में बैठक कर निर्णय कर लिया है कि आगामी मिशन विस चुनाव 2023 का डामर युक्त पक्की सड़क का वनिर्माण न होने को लेकर मतदान का बहिष्कार करेंगे।

रॉयल सिटी वार्ड 13,वीआईपी कॉलोनी ,भारतनगर कॉलोनी फेस1,2का रास्ता अभी भी उबड़खाबड़ है….

नगर पालिका परिषद रायसेन के अंतर्गत आने वाले शहर के वार्ड 4 में वीआईपी कॉलोनी में सालों बाद भी सड़क नहीं बन सकी है। इसी तरह रॉयल सिटी कॉलोनी वार्ड 13 ,भारत नगर कॉलोनी फेस1,2 वार्ड 4 , कलेक्टर बंगला साईं बिहार कॉलोनी के पीछे प्रिंस बिहार कॉलोनी अवैध हैं।इसीलिए नागरिक कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर कलेक्टर तक शिकायत कर चुके हैं। इन दिनों विधानसभा चुनाव की गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। इसे देखते हुए उक्त कालोनीवासियों ने एक बार फिर सभी का ध्यान सड़क की ओर खींचा है। सड़क बिजली नाली नहीं होने से परेशान रविकांत राय, गजेंद्र गोलू राजपूत संतोष गुप्ता सोनू शेखर यादव संतोष यादव ,राकेश चौकसे पूजा चौकसे आफताब कबीर अन्य लोगाें का कहना है कि सड़क की अनदेखी का परिणाम न सिर्फ साँची ब विधानसभा बल्कि इसका असर पूरी साँची विधानसभा में देखने को मिल सकता है। क्योंकि रहवासियों ने साँची के भाजपा विधायक व स्वास्थ्य मंत्री सहित नपाध्यक्ष सविता जमना सेन जिपं अध्यक्ष यशवंत मीणा को कई बार अवगत कराया है। परंतु नतीजा ढाक के तीन पात रहा। कालोनीवासियों ने कहा कि अभी जन प्रतिनिधि हमारी नहीं सुन रहे तो विस चुनाव के समय उनकी भी नहीं सुनेंगे। कालोनियों के बाशिंदे वर्षों से उपेक्षा का शिकार हो रहे है। हमारी समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

[इनका कहना है….

रायसेन शहर की 57 अवैध कॉलोनियों को वैध कराने की प्रक्रिया की डीपीआर तैयार कराई जा रही है।जल्द ही इन अवैध कॉलोनियों को शासन के नियमानुसार वैध कराया जाएगा।सविता जमना सेन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद रायसेन

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!