स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने नकतरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का किया भूमिपूजन

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

 

लोकेशन रायसेन

 

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने नकतरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का किया भूमिपूजन

ग्राम नांद और परवरिया में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का किया भूमिपूजन

 

रायसेन स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा शुक्रवार को सांची विधानसभा के ग्राम नांद में 75.16 लाख रुपए लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का भूमिपूजन किया गया। इसके उपरांत स्वास्थ्य मंत्री द्वारा ग्राम नकतरा में 295.45 लाख रुपए लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन और ग्राम परवरिया में 71.16 लाख रुपए लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का भूमिपूजन किया गया।

  1.  इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मरीजों को त्वरित और समुचित इलाज मिले, उन्हें अधिक दूर ना जाना पड़े इसके लिए लगातार स्वास्थ्य सेवाओं तथा सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। गॉव-गॉव में स्वास्थ्य केन्द्रों का जाल बिछाया जा रहा है। अब ग्रामीणों को गॉव में ही अनेक प्रकार की जांच और दवाएं निःशुल्क मिल रही हैं। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार द्वारा आयुष्मान कार्डधारी व्यक्ति निजी अस्पतालों में एक साल में पांच लाख रू तक का निःशुल्क इलाज करा सकते हैं।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए जून माह से लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की गई है। पहले योजना के तहत लाड़ली बहनों को हर महीने एक-एक हजार रू की राशि प्रदान की जा रही थी और अब 1250 हजार रू प्रतिमाह प्रदान किए जा रहे हैं। आगे चलकर लाड़ली बहनों को तीन हजार रू प्रतिमाह की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना, सीखो-कमाओ योजना, मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना सहित अनेक योजनाओं का भी उल्लेख किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!