ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन

शासकीय आईटीआई मण्डीदीप में जिला स्तरीय अप्रेन्टिसशिप मेला 25 सितम्बर क
रायसेन शासकीय औद्मोगिक प्रशिक्षण संस्था मंडीदीप ग्राम मेंदुआ भोजपुर रोड रायसेन में 25 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिशिप मेला ¼PMNAM½ आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में आईटीआई/डिप्लोमा उत्तीर्ण पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं। इस मेले में जिले एवं प्रदेश स्तर की कंपनियों द्वारा अभ्यार्थियों का चयन कर प्रतिमाह स्टाइपेन्ड एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। इस मेले में प्रॉक्टर एंड गैंबल ( P&G मंडीदीप), सागर यार्न्स तामोट, आयशर एवं अन्य प्रतिष्ठान शामिल होंगे। इच्छुक व्यक्ति आयोजन के दिन निर्धारित स्थान पर (शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मंडीदीप) पर अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्रों एवं बायोडाटा/ CV@Resume सहित दिनांक 25 सितम्बर प्रातः 10 साक्षात्कार हेतु उपस्थित होंगे। अप्रेन्टिशिप हेतु भर्ती अप्रेन्टिसशिप नियमों एवं कंपनियों के शर्तो के अनुसार की जाएगी। प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिशिप मेला ¼PMNAM½ में प्रतिभागिता हेतु यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।










Leave a Reply