ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन

विधानसभा निर्वाचन-2023 हेतु कलेक्ट्रेट कार्यालय में कंट्रोल रूम तथा डिस्ट्रिक्ट कॉन्टेक्ट सेंटर स्थापित
रायसेन विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के अंतर्गत निर्वाचन कार्य में सूचनाओं के आदान-प्रदान तथा निरंतरता हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे के आदेशानुसार कलेक्ट्रेट कार्यालय कम्पोजिट भवन में कक्ष क्रमांक-48 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07482-299310 है। आमजनों की सुविधा हेतु भारत निर्वाचन शाखा में डिस्ट्रिक्ट कॉन्टेक्ट सेंटर भी स्थापित किया गया है, जिसका टोल फ्री नम्बर 18002339272 तथा 1950 है।
कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा डिस्ट्रिक्ट कॉन्टेक्ट सेंटर तथा कंट्रोल रूम में अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नियुक्त अधिकारी, कर्मचारी कंट्रोल रूम प्रभारी के द्वारा सूचित किए जाने पर तत्काल कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहेंगे। संबंधित कर्मचारी प्रभारी अधिकारी से अनुमति लेकर ही डिस्ट्रिक्ट कॉन्टेक्ट सेंटर तथा कंट्रोल रूम छोड़ेंगे। डिस्ट्रिक्ट कॉन्टेक्ट सेंटर तथा कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी जिला संस्थागत वित्त अधिकारी खिलान सिंह यादव को बनाया गया है। साथ ही जिला प्रबंधक ई-गर्वनेंस सोसायटी धर्मेन्द्र नायक तथा जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी रवि चंदेल को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके अतिरिक्त जिला आयुष कार्यालय के बहुउद्देशीय कार्यकर्ता मुकेश लारिया को सहायक बनाया गया है।
डिस्ट्रिक्ट कॉन्टेक्ट सेंटर तथा कंट्रोल रूम में प्रातः 06 बजे से दोपहर 02 बजे तक महिला बाल विकास विभाग के संरक्षण अधिकारी दिनेश मालवीय को प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार दोपहर 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक के लिए महिला बाल विकास विभाग के संरक्षण अधिकारी राजा वर्मा को तथा रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक के लिए महिला बाल विकास विभाग के सामाजिक कार्यकर्ता श्री मनोज कुमार साहू को प्रभारी बनाया गया है। इनके अतिरिक्त दल गठित करते हुए डिस्ट्रिक्ट कॉन्टेक्ट सेंटर तथा कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की दिवसवार ड्यूटी लगाई गई है। गठित दल आदर्श आचार संहिता लागू होते ही कार्य करना प्रारंभ करेंगे। साथ ही 25 सितम्बर को दोपहर 02 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रशिक्षण के लिए अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।










Leave a Reply